Friday, June 9, 2023

‘मैं बेहद बुरा पिता हूं…’ कहकर रोने लगे मिथुन चक्रवर्ती, क्यों छोटे बेटे नमोशी के सामने कहा ऐसा?

Mithun Chakraborty Son Namishi Chakraborty: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में निभाए अपने किरदारों के जरिए अपनी एक अलग इमेज खड़ी की है। ऐसे में किसी को इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है, तो किसी को एंग्री यंग मैन… मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड इंडस्ट्री का डिस्को डांसर कहा जाता है। भले ही मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अभिनय की दुनिया से दूर हो, लेकिन उनके नाम को रोशन करने अब जल्द ही उनके बेटे नमोशी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने बेटे के डेब्यू को लेकर मिथुन चक्रवर्ती भावुक हो गए और कहा- मैं एक बहुत बुरा पिता हूं.. क्या थी इसकी वजह, आइये हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Mithun Chakraborty Son Namishi Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती ने बेटे को दी नसीहत

हाल ही में एक इवेंट के दौरान मिथुन चक्रवर्ती काफी बदले अवतार में नजर आए। इस दौरान जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि आप अपने बेटे नमोशी को एक कलाकार के तौर पर क्या सीख देना चाहते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं सिर्फ अपने बेटे को एक ही सलाह देता हूं कि अच्छा कलाकार बनने से पहले एक अच्छा इंसान जरूर बनना… क्योंकि जो अच्छा इंसान होता है, वही अच्छा कलाकार बन पाता है।

Mithun Chakraborty Son Namishi Chakraborty

whatsapp-group

मिथुन ने क्यों कहा- मैं बहुत बुरा पिता हूं?

इस दौरान इवेंट में बेटे के बारे में बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती इमोशनल हो गए। उनका गला भर आया और उनकी आंखें भी नम हो गई। दरअसल इस दौरान नमोशी को सीख देते हुए उन्होंने कहा- बेटे अपने हिस्से की लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है, मैं पिता के तौर पर हमेशा तुम्हारा सपोर्ट करूंगा… लेकिन अपने काम का संघर्ष तो तुम्हें खुद ही करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया तुम्हें खुद ही देखनी है और दुनिया के तौर-तरीके भी तुम्हें खुद ही सीखने होंगे। यह सब कहने के बाद मिथुन चक्रवर्ती बहुत ज्यादा भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि- मैं एक बहुत बुरा पिता हूं।

google news

वहीं दूसरी ओर नमोशी अपने पिता के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ भी करते नजर आए। नमोशी ने कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरे पास मिथुन चक्रवर्ती जैसे पिता है। वह घर में मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जब भी हम बाहर शूटिंग करने जाते हैं, तो हमें उनके हाथ के बने खाने का इंतजार रहता है। वह बेहद बेहतरीन कुक है। वह हमेशा मेरे काम को लेकर भी मेरी हिम्मत बढ़ाते हैं। आज जो कुछ उन्होंने मेरे लिए मेरी तारीफ में कहा… यह सब कुछ मुझे मेरी काम और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

Mithun Chakraborty Son Namishi Chakraborty

कब रिलीज होगी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी की फिल्म

बता दे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती जल्द ही ‘बैड बॉय’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का गाना रिलीज के साथ ही हिट हो गया है। दर्शकों को नमोशी गाने के चलते काफी तारीफें मिल रही है। वही फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दे नमोशी की यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles