Mithun Chakraborty Daughter Dishani Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती कि सिर्फ बहू मदालसा शर्मा ही नहीं, बल्कि उनकी इकलौती बेटी दिशानी चक्रवर्ती भी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है। दिशानी चक्रवर्ती भले ही मीडिया(Dishani Chakraborty Instgaram) के कैमरे से दूर रहती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज को दिखाना कभी भी नहीं भूलती। दिशानी सोशल मीडिया पर हर दिन अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक की तस्वीरें साझा कर फैंस के होश उड़ाती है।
दिशानी चक्रवर्ती है बेहद खूबसूरत
स्टाइल के मामले में दिशानी चक्रवर्ती बॉलीवुड के दूसरे स्टार किड्स सुहाना खान और जहान्वी कपूर से कम नहीं है। दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी मिलियन में है और यही वजह है कि दिशानी चक्रवर्ती की हर तस्वीर उनके अपडेट के कुछ ही मिनटों में तेजी से वायरल होने लगती है।
सोशल मीडिया पर आज लगभग बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी स्टार किड्स मौजूद है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। ऐसे में ये स्टार किड्स अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही लोगों के बीच अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना लेते हैं। दिशानी चक्रवर्ती भी उन्हीं में से एक है, जिनके फैन फॉलोइंग उनके डेब्यू से पहले ही मिलियंस में है।
क्या करती है दिशा चक्रवर्ती
बता दे दिशा चक्रवर्ती इन दिनों लॉस एंजेलिस कैलिफ़ोर्निया में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करती भी नजर आ सकती है। वहीं दिशानी की फोटोस और वायरल होते वीडियो को देखकर यह साफ लगता है कि वह अपने पिता की तरह ही इंडस्ट्री की सुपर स्टार बन सकती है।
मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को लिया था गोद
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दिशानी चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती की असली बेटी नहीं है, बल्कि मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें बचपन में गोद लिया था। हालांकि यह बात अलग है कि मिथुन चक्रवर्ती अपनी बेटी दिशानी चक्रवर्ती से बहुत प्यार करते हैं और दिशानी अपने तीनों भाइयों महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशीसी चक्रवर्ती और उशमेय चक्रवर्ती की लाडली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती दिशानी चक्रवर्ती को एक एनजीओ से गोद लेकर आए थे। एनजीओ द्रावा साझा जानकारी के मुताबिक दिशानी के माता-पिता उन्हें एक कूड़ेदान के पास छोड़ गए थे, जहां से एनजीओ वाले उन्हें लेकर आए थे और यहीं से मिथुन चक्रवर्ती और उनकी पत्नी ने उन्हें गोद लिया था।