70वें मिस यूनिवर्स(70th Miss Universe) कंपटीशन में भारत की बेटी हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने अपने हुस्न का झंडा गाड़ दिया है। इसके साथ ही मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हरनाज संधू का नाम इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी जोरों शोरों से गूंज रहा है। 21 साल की हरनाज संधू 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज लिए भारत लौटी है। हाल ही में हरनाज संधू ने एक फोटो शूट कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटोशूट में हरनाज बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
हरनाज के ग्लैमर ने बढ़ाया तापमान
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या में चार गुना इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी हर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। वैसे खुद भी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में हरनाज ने अपनी कुछ नई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
ब्रालेस बलेज्र संग कैरी किया ताज
इन तस्वीरों में हरनाज संधू ने पिंक कलर का बलेज्र पहना है। साथ ही उन्होंने अपना मिस यूनिवर्स का ताज भी सर पर सजा रखा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वैसे तो हरनाज हर लुक में खुबसूरत लगती है।
हर कोई हुआ हरनाज की खुबसुरती का दिवाना
हरनाज संधू ने इस दौरान पिंक ब्लेजर के साथ कोई इनर नहीं कै की है। ऐसे नहीं ब्रालेस ब्लेजर में हरनाज हॉट एंड सिजलिंग पॉज में नजर आ रही हैं। हरनाज की खूबसूरती की वैसे ही पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है, लेकिन इन तस्वीरों में इंटरनेट का तापमान और बढ़ा दिया है।