मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu के पिता का निधन, रो-रोकर पूरे परिवार का हुआ बुरा हाल

Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu’s father passes away: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौप संधू पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल शुक्रवार को उनके पिता प्रीतम सिंह संधू का अचानक निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हृदय की गति रुकने के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है। प्रीतम सिंह संधू खरंड-लारंडा रोड स्थित शिवालिक सिटी के मोना पैराडाइज सोसायटी के एक फ्लैट में रहते थे। गुरुवार की रात सोने के बाद वह सुबह नहीं उठे। सुबह उनकी पत्नी ने जब उन्हें बिस्तर पर बेसुथ पाया, तो पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्हें पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हरनाज कौर संधू के पिता का निधन

डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीतम सिंह संधू का निधन देर रात ही हृदय की गति रुकने के कारण हो गया था। बता दें कि उनकी पत्नी भी एक सरकारी डॉक्टर है। वही बेटी हरनाज संधू और बेटे हरनूर संधू जिस समय पिता की मौत हुई उस वक्त मुंबई में थे। पिता की मौत की खबर मिलने के बाद दोनों शुक्रवार दोपहर में घर पहुंचे। शाम को करीब 4:00 बजे प्रीतम सिंह संधू को बलौंगी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की सभी रस्में हुई।

हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने से बेहद खुश थे पिता

बता दे प्रीतम सिंह संधू जिला गुरदासपुर की सबडिवीजन बंटाला के रहने वाले थे, लेकिन बीते कई साल पहले वह खरड़ में आकर परिवार के साथ रहने लगे थे। वही बेटी हरनाज संधू जब साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर आई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद जब हरनाज कौर संधू अपने घर खरड़ लौटी थी, तब पिता प्रीतम सिंह ही उन्हें एयरपोर्ट पर लेने खुद कार लेकर पहुंचे थे।

टूट गया हरनाज संधू का परिवार

पिता के निधन से मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का पूरा परिवार टूट गया है। वही करीबी लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री के तमाम लोग भी हरनाज कौर संधू के परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत बनाए रखने और परिवार के बाकी सदस्यों का ख्याल रखने की सलाह दे रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।