मिस यूनिवर्स 2023 में लागू होंगे ये नए नियम, शादीशुदा महिलाओं की लगी लॉटरी!

मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का आगाज जल्द ही होने वाला है। दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लड़कियां हर साल मिस यूनिवर्स का ताज पहनने का सपना देखती है। इस ताज को सिर पर सजाने का वह खास मूवमेंट हर किसी को गर्व की अनुभूति कराता है। ताज पहनने के लिए दुनिया के तमाम देशों की कई सुंदरियां मिस यूनिवर्स कंपटीशन (Miss Universe Competition) में हिस्सा लेती है। हालांकि कई महिलाओं को बढ़ती उम्र और शादी के फैसले के चलते इस सपने को पीछे छोड़ना पड़ता है। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2023 के नियमों (Miss Universe 2023 New Rule) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत अब शादी के बाद भी महिलाएं अपना मिस यूनिवर्स बनने का सपना पूरा कर सकती है।

क्या है मिस यूनिवर्स 2023 के बदले नियम

ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2023 में हिस्सा लेने का सपना देखने वाली महिलाओं के रास्ते में अब कोई रुकावट नहीं है, ना ही उनकी शादी और ना ही उनके बच्चे… अगर आप भी शादीशुदा है या एक मां है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। मिस यूनिवर्स 2023 ने अपने 70 साल पुराने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए शादीशुदा महिलाओं को भी इस प्रेजेंट में हिस्सा बनने का मौका देने का फैसला किया है। ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी पेजेंट बनना चाहती है और मिस यूनिवर्स बनने का सपना आपके जहन में है, तो आप इसे पूरा कर सकती है।

क्या थे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के पुराने नियम

बता दे कि पहले मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की महिलाएं ही भाग ले पाती थी। साथ ही यह नियम भी लागू था कि इन महिलाओं का अविवाहित होना जरूरी है। बता दे बीते साल मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली भारत की 21 साल की हरनाज संधू भी अविवाहित है।

पूर्व मिस यूनिलर्स ने की फैसले की तारीफ

मिस यूनिवर्स के बदले हुए नियम से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। 2020 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली मैक्सिको की एंड्रिया मेजा (Miss Universe 2020 Andrea Meza) ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बदलाव की सराहना की है। फैसले का सपोर्ट करते हुए एंड्रिया मेजा ने कहा- मैं पर्सनली इस फैसले से बहुत खुश हूं। पहले इस तरह के खिताब पर पुरुषों का अधिकार था, लेकिन अब इन नियमों को बदलने का वक्त आ गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।