भारत की हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर भारत के नाम का परचम लहरा दिया है। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज संधू का नाम आज हर जगह गूंज रहा है। 70वां मिस यूनिवर्स(70th Miss Universe) कार्यक्रम भारत के नाम रहा, मालूम हो कि यह तीसरी बार है जब भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। वही हाल ही में 1170 डायमंड से सजे क्राउन(Miss Universe Crown) को पहनकर जब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू देश वापस लौटी, तो इसकी कीमत को लेकर हर किसी के दिल में सवाल उठने लगा। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर मिस यूनिवर्स को जो ताज पहनाया जाता है उसकी कीमत कितनी होती है? और मिस यूनिवर्स को जीत के साथ प्राइज मनी में क्या कुछ मिलता है?
37 करोड़ का है ताज
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के सर पर सजे ताज को देखकर आप साफ समझ सकते हैं कि यह ताज सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) और लारा दत्ता(Lara Dutta) के जमाने से काफी अलग है। दरअसल इस ताज को हर बार बदल दिया जाता है और इससे पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जाता है।
लेटेस्ट क्राउन की बात करें तो इसे साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑफ डाइजेशन के नए ज्वेलर मौवाद ज्वेलरी मौवाद पावर ऑफ यूनिटी ने इस क्राउन को तैयार किया था। इस बेशकीमती ताज की कीमत की बात करें, तो इस ताज की कीमत 50 लाख अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से ₹37,87,90000 इसकी कुल कीमत है।
अब तक किसके सर सजा ये ताज
बता दे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे महंगा ताज 2019 में साउथ अफ्रीका के जोजिबिनी टुंजी, 2020 में मैक्सिको की एंड्रिया मेजा और 2021 में भारत की हरनाज संधू ने पहना है।
1170 हीरों से सजा है ताज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस यूनिवर्स के इस खूबसूरत बेशकीमती ताज को 18 कैरेट सोने, 1170 हीरों से तैयार किया गया है। इन हीरो का कुल वजन 62.83 कैरेट का है। ताज में पत्तियों, पंखुड़ियों और लताओं के डिजाइन सात महाद्वीपों के समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह ताज प्रकृति, सौंदर्य, शक्ति, स्त्रित्व और एकता का प्रतीक है।
कितनी राशी मिलती है मिस यूनिवर्स को?(How much money does Miss Universe get)
ऐसे मिस यूनिवर्स को मिलने वाली इनामी राशि को लेकर अब तक कभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह राशि लाखों में होती है। इसके साथ ही मिस यूनिवर्स को एक खास अपार्टमेंट दिया जाता है, जिसमें वह अपने कार्यकाल का पूरा एक साल बिताती है। यहां इस एक साल के दौरान मिस यूनिवर्स को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
मिस यूनिवर्स के एक साल के कार्यकाल में खास
मिस यूनिवर्स को आर्टिस्ट और मेकअप कलाकारों की एक खास टीम की दी जाती है, जो उनके मेकअप, हेयर स्टाइल, जूते, कपड़े, ज्वेलरी, स्किन केयर आदि सभी का पूरे एक साल तक ख्याल रखते हैं। इसके साथ ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को उनका पोर्टफोलियो बनाने के लिए दिया जाता है। बता दे मिस यूनिवर्स को मिलने वाली यह सारी सुविधाएं उनके कार्यकाल सीमित रहती हैं।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022