Pankaj Tripathi Dance Video Viral: पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड के परदे से लेकर वेब सीरीज तक अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है। पंकज त्रिपाठी के सुपरहिट कैरियर में मसान से लेकर मिर्जापुर तक का नाम शामिल है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी एंटरटेनमेंट की दुनिया का वह नाम है, जिन्हें हर कोई जानता है। पंकज त्रिपाठी जिस किरदार के साथ अभिनय के पर्दे पर नजर आए, उसे सिर्फ उन्होंने निभाया ही नहीं बल्कि जिया है।
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज उन्हें कालीन भैया के नाम से ही जाना जाता है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान होली सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें उनका अंदाज देख हर किसी को मिर्जापुर के कालीन भैया की याद आ गई।
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी ने पत्नी मृदुला संग खेली होली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला के साथ जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को मृदुला त्रिपाठी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें उनका पूरा परिवार होली के रंगों में लबरेज नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला के साथ होली खेलते, नाचते-गाते और ठुमके लगाते दिख रहे हैं। त्रिपाठी परिवार की मस्ती भरी होली में पंकज त्रिपाठी का अवतार देख हर कोई मिर्जापुर के कालीन भैया का जिक्र कर रहा है।
View this post on Instagram
पत्नी संग खेली पंकज त्रिपाठी की इस होली का वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ तेजी से वायरल ही नहीं रहा है, बल्कि कमेंट सेक्शन में लोग इस पर काफी मजेदार कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने मृदुला त्रिपाठी की सुंदरता की तारीफ भी की है, तो वहीं कई लोगों ने लिखा- कालीन भैया क्या हाल-चाल है? इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने काफी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- यह वही जगह है जहां मुन्ना भैया को थप्पड़ पड़ा था… तो वहीं कई लोगों ने त्रिपाठी परिवार को होली की बधाइयां भी दी है।