बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस कड़ी में मिर्जापुर (Mirzapur) फेम बबलू भैया (Bablu Bhaiya) यानी विक्रांत मैसी भी शादी (Vikrant Massey) के बंधन में बंध गए हैं। विक्रांत मेस्सी ने शीतल ठाकुर संग सात फेरे (Vikrant Massey And Sheetal Thakur Marriage) लेते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत की है। इसके साथ ही बता दें कि आज फरहान अख्तर भी अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड शिवानी दांडेकर संग शादी (Farjan Akhtar And Shibani Dandekar Marriage) करने वाले हैं।
शीतल के हुए विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग हिमाचल प्रदेश के एक होटल में शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। विक्रांत और शीतल सभी तस्वीरों में एक साथ अपनी शादी के हर मूमेंट को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
बात वरमाला सेरेमनी की करें तो इस दौरान यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है। शादी के बंधन में बंधे दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। इस दौरान गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ सफेद शेरवानी में विक्रांत मैसी काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं लाल दुपट्टे और लहंगे में शीतल ठाकुर की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर रही है।
इस दौरान कुछ तस्वीरों में विक्रांत मैसी शादी के मंडप में रस्में निभाते भी नजर आ रहे हैं। बता दे विक्रांत मैसी ने काफी ग्रैंड तरीके से घोड़े पर बैठकर मंडप में एंट्री ली थी। दोनों की हल्दी से लेकर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग दोनों को नए जीवन की बधाई दे रहे हैं।
बता दे विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की शादी में कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए बेहद कम लोगों को बुलाया गया था। वहीं तस्वीरें सामने आने के बाद एब लोग दोनों को नव जीवन की बधाई एक शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बात विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे जल्द ही विक्रांत बॉबी देवल और सानिया मल्होत्रा की थ्रिलर ड्रामा सीरीज लव हॉस्टल (Love Hostel) में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी।