बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मॉडल और फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। यह बात सभी जानते हैं कि मिलिंद सोमन दुनियाभर में अपनी फिटनेस के लिए फेमस है। यहीं वजह है कि 56 साल के मिलिंद (Milind Soman Age) आज भी न्यू कॉमर्स एक्टर्स को जबरदस्त टक्कर देते हैं। उनकी फिटनेस का लेवल देखते हुए उनकी उम्र का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है। बात पर्सनल लाइफ (Milind Soman Personal Life) की करें तो बता दे मिलिंद सुमन ने कुछ साल पहले ही अंकिता कोंवर से शादी की थी। उनकी पत्नी उनसे 26 साल छोटी (Milind Soman And Ankita Konwar) है। ऐसे में ने हाल ही में मिलिंद ने खुद अपने बेडरूम सीक्रेट (Milind Soman And Ankita Konwar Bedroom Secret) खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए है।
बॉलीवुड स्टार मिलिंद ने खोले बेडरुम सीक्रेट
मिलिंद सोमन ने इस दौरान अपनी एक इंटरव्यू में अपनी सेक्स ड्राइव के बारे में बात करते हुए बताया कि लोग बेहद कम ही मुझसे मेरी सेक्स ड्राइव को लेकर सवाल करते हैं। यह बहुत ही नॉर्मल है, क्योंकि आज भी मैं उतनी ही उम्र का खुद को महसूस करता हूं, जितनी कि मेरी पत्नी है। मैं अपनी पत्नी से ज्यादा फिजिकल खुद को महसूस करता हूं।
26 साल छोटी पत्नी से ज्यादा फीट हूं- मिलिंद
मिलिंद सोमन ने इस दौरान अपनी फिटनेस को लेकर कई बातें की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से 26 साल बड़े है, लेकिन वह अपनी 30 साल की पत्नी अंकिता से ज्यादा महसूस करते हैं।
सोशल मीडिया पर होते हैं दोनों के रोमेंस के चर्चें
मिलिंद सोमन इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ अपने रोमांटिक अंदाज की तस्वीरों को अक्सर साझा करते हैं। दोनों की उम्र के फासले के साथ ही उनकी केमिस्ट्री अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है। 56 साल के मिलिंद 30 साल की अंकिता कोंवर की शादी के चर्चे काफी सुर्खियां बटोरी चुके हैं। हालांकि आज यह जोड़ी सोशल मीडिया की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है।
मिलिंद अक्सर अपनी पत्नी अंकिता के साथ अपने बोल्ड और रोमांटिक अंदाज की तस्वीरें शेयर कर नेटिजंस के साथ अपनी लव केमिस्ट्री को शेयर करते हैं। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें और बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत लेती है। बात वर्क फ्रंट की करे तो बता दे हाल ही में मिलिंद सोनम पौराशपुर वेब सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की लोगों ने काफी सराहना की थी।