Bedroom Secret: मिलिंद सोमन ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बताए कैसे 26 साल छोटी पत्नी संग करती रातें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मॉडल और फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। यह बात सभी जानते हैं कि मिलिंद सोमन दुनियाभर में अपनी फिटनेस के लिए फेमस है। यहीं वजह है कि 56 साल के मिलिंद (Milind Soman Age) आज भी न्यू कॉमर्स एक्टर्स को जबरदस्त टक्कर देते हैं। उनकी फिटनेस का लेवल देखते हुए उनकी उम्र का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है। बात पर्सनल लाइफ (Milind Soman Personal Life) की करें तो बता दे मिलिंद सुमन ने कुछ साल पहले ही अंकिता कोंवर से शादी की थी। उनकी पत्नी उनसे 26 साल छोटी (Milind Soman And Ankita Konwar) है। ऐसे में ने हाल ही में मिलिंद ने खुद अपने बेडरूम सीक्रेट (Milind Soman And Ankita Konwar Bedroom Secret) खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए है।

Milind Soman And Ankita Konwar

बॉलीवुड स्टार मिलिंद ने खोले बेडरुम सीक्रेट

मिलिंद सोमन ने इस दौरान अपनी एक इंटरव्यू में अपनी सेक्स ड्राइव के बारे में बात करते हुए बताया कि लोग बेहद कम ही मुझसे मेरी सेक्स ड्राइव को लेकर सवाल करते हैं। यह बहुत ही नॉर्मल है, क्योंकि आज भी मैं उतनी ही उम्र का खुद को महसूस करता हूं, जितनी कि मेरी पत्नी है। मैं अपनी पत्नी से ज्यादा फिजिकल खुद को महसूस करता हूं।

Milind Soman And Ankita Konwar

26 साल छोटी पत्नी से ज्यादा फीट हूं- मिलिंद

मिलिंद सोमन ने इस दौरान अपनी फिटनेस को लेकर कई बातें की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से 26 साल बड़े है, लेकिन वह अपनी 30 साल की पत्नी अंकिता से ज्यादा महसूस करते हैं।

Milind Soman And Ankita Konwar

सोशल मीडिया पर होते हैं दोनों के रोमेंस के चर्चें

मिलिंद सोमन इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ अपने रोमांटिक अंदाज की तस्वीरों को अक्सर साझा करते हैं। दोनों की उम्र के फासले के साथ ही उनकी केमिस्ट्री अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है। 56 साल के मिलिंद 30 साल की अंकिता कोंवर की शादी के चर्चे काफी सुर्खियां बटोरी चुके हैं। हालांकि आज यह जोड़ी सोशल मीडिया की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है।

Milind Soman And Ankita Konwar

मिलिंद अक्सर अपनी पत्नी अंकिता के साथ अपने बोल्ड और रोमांटिक अंदाज की तस्वीरें शेयर कर नेटिजंस के साथ अपनी लव केमिस्ट्री को शेयर करते हैं। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें और बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत लेती है। बात वर्क फ्रंट की करे तो बता दे हाल ही में मिलिंद सोनम पौराशपुर वेब सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की लोगों ने काफी सराहना की थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।