Milind Sonam Liplock Video With Wife Viral: बॉलीवुड एक्ट्र और मॉडल मिलिंद सोमन 57 साल के हो गए हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी फिटनेस न्यू कमर्स को भी बराबर की टक्कर देती है। मिलन सुमन की फिटनेस को देखकर अक्सर लोग हैरानी जताते नजर आते हैं। उनकी परफेक्ट बॉडी की ही देन है कि सोशल मीडिया पर मिलिंद सोमन की फैन फॉलोइंग कई मिलियंस में है। ऐसे में मिलन सोमन की जिंदगी को लो सोशल मीडिया के जरिए फॉलो करना भी बेहद पसंद करते हैं।

फिटनेस फ्रीक मिलन सोमन है बेहद रोमांटिक
मिलिंद सोमन एक फिटनेस फ्रीक है। ऐसे में वह अपना खास तौर पर ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह बहुत ज्यादा रोमांटिक भी है। यही वजह है कि 57 की उम्र में उनकी 31 साल की पत्नी है, जी हां उनसे 26 साल छोटी… जिसके साथ अक्सर अपने रोमांटिक पलों की तस्वीरों को मिलन सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।
समंद के अंदर किया रोमांस
हाल ही में मिलन सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता कोंवार को लिपलॉक करते हुए एक तस्वीर साझा किया। खास बात यह थी कि यह तस्वीर समंदर के अंदर की थी, जहां वह अपनी लेडी लव के साथ रोमांस फरमा रहे थे। मिलन सोमन और अंकिता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं।
26 साल छोटी है मिलन सोमन की पत्नी
मिलन सुमन की पत्नी उनसे 26 साल छोटी है। ऐसे में अंकिता संग उनके रोमांटिक लिपलॉक की तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि बता दे यह पहली बार नहीं है जब मिलन सोमन और अंकिता ने इस तरह लिपलॉक की तस्वीर शेयर की हो, इससे पहले भी दोनों कई बार अपने रोमांटिक पलों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर चुके हैं। फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में मिलन ने फर्स्ट किस लिखा है। वहीं इस फोटो पर उनकी पत्नी अंकिता ने भी प्यार लुटाते हुए कैप्शन में लिखा- दो चश्मिश।

ट्रोलर्स के निशाने पर मिलन-अंकिता
हालांकि इस तस्वीर के चलते मिलन और उनकी पत्नी अंकिता ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई है। इस दौरान कई लोगों ने दोनों को खरी-खोटी सुनाते हुए अंडरवॉटर ऑक्सीजन मास्क उतारकर लिपलॉक करने पर ट्रोल किया है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- काफी खतरनाक है… वही एक ने दोनों की लव केमिस्ट्री का मजाक उड़ाते हुए लिखा- रिस्क है तो इश्क है।