बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर (Mika Singh Wedding) बीते काफी दिनों से खबरों के गलियारों में छाया हुआ था। 45 साल की उम्र में नेशनल टीवी पर शादी रचाने पहुंचे मीका सिंह को लंबी तलाश के बाद अपने दुल्हनिया रानी फाइनली मिल गई है। मीका सिंह के स्वयंवर मीका दी वोटी (Mika Di Voti) के फिनाले में उन्होंने आकांक्षा पुरी (Mika Singh And Akanksha Puri) को अपनी दुल्हनिया के रूप में चुनकर वरमाला पहना दी है।
अकांक्षा पर दिल हार बैठे मीका सिंह
मीका दी वोटी के फाइनल राउंड तक आकांक्षा पुरी के साथ प्रांतिका दास और नीत महल पहुंची थी, लेकिन पहले से मीका के दिलों दिमाग पर छाई आकांक्षा पुरी को ही उन्होंने अपना हमसफर चुना। आकांक्षा पुरी के स्वयंवर जीतने के साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस दोनों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
45 की उम्र में दुल्हा बने मीका सिंह
मीका सिंह 45 साल (Mika Singh Age) की उम्र में नेशनल टीवी पर शादी रचाने पहुंचे थे। मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपना हमसफ़र चुन लिया है। हालांकि इस दौरान मीका और आकांक्षा पुरी की शादी (Mika Singh And Akanksha Puri Wedding) नहीं हुई है। बता दें उन्होंने शो के अंत में आकांक्षा को ही शो का विजेता घोषित किया है। मीका ने सिर्फ एक्ट्रेस को वरमाला ही नहीं बल्कि इसके साथ ही सोने के मोटे-मोटे कंगन भी पहनाए है।
View this post on Instagram
कब शादी करेंगे मीका सिंह-आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी के मीका दी वोटी स्वयंवर जीतने के बाद अब फैंस की बेताबी बढ़ गई है, कि आखिर मीका सिंह और आकांक्षा पुरी शादी का क्या प्लान बना रहे हैं? (Mika Singh And Akanksha Puri Marriage Plan) मीका और आकांक्षा कब शादी करेंगे? (When Will Mika Singh And Akanksha Puri Get Married) इस दौरान दोनों के वायरल हुए फोटो और वीडियो को लेकर फैंस का यह भी कहना है कि वह दोनों को नेशनल टीवी पर शादी करते देखना चाहते हैं। फिलहाल अब तक दोनों की शादी की डेट फाइनल (Mika Singh And Akanksha Puri wedding Date) नहीं हुई है।