पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मिया ने अपने आर्मपिट के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन ट्रीटमेंट करवाने की बात अपने फैंस के साथ अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
आर्मपिट के लिए करवाया है ट्रीटमेंट

बता दें कि मिया खलीफा हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करती रहती है। मिया खलीफा ने अपने इंस्टाग्राम पर बोटॉक्स इंजेक्शन ट्रीटमेंट की पूरी डिटेल भी अपने फैंस के साथ साझा की और पूरा प्रोसेस भी समझाया। इस ट्रीटमेंट की वजह का खुलासा करते हुए मिया ने बताया कि उन्होंने ज्यादा पसीना आने की वजह से यह ट्रीटमेंट लिया है। उन्होंने बताया कि वह ‘Hyperhidrosis’ नामक बीमारी से ग्रसित है और यही वजह है कि उन्हें यह ट्रीटमेंट लेना पड़ा।
कुछ दिनों पहले करवाई थी नाक की सर्जरी

मिया खलीफा अपनी बेवाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है। वह किसी भी बात को कहने में बिल्कुल भी नहीं हिचकती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने फैन्स के साथ अपने नाक की सर्जरी की बात साझा की थी।बता दें कि उन्होंने अपनी लंबी नाक को शेप में लाने के लिए सर्जरी करवाई थी।