नए साल पर MG ला रहा नई इलेक्ट्रिक कार, 452km की रेंज के साथ मिल रहे नए फीचर! जाने कीमत

Auto Expo 2023: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) जनवरी में होने वाले साल 2023 ऑटो एक्सपो में अपडेट एक्टर एक्सयूवी और 2-डोर एयर की पहली झलक दिखलायेगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार MG-4 EV को भी भारत में अनवील करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें इस कार ने हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर लोगों के बीच पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस इलेक्ट्रिक कार में एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 83 फ़ीसदी, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 80 फ़ीसदी, पैदल चल रहे यात्रियों की सुरक्षा के मामले में 75 फ़ीसदी और सेफ्टी असिस्टेंट फीचर के मामले में 78 फ़ीसदी स्कोर किया है। अपने इस स्कोर कार्ड के साथ यह कार ऑटो एक्सपो 2023 में काफी धमाल मचाने वाली है।

MG-4 EV

MG-4 EV कार के फीचर्स

खास बात यह है कि इस कार के टेस्ट मॉडल के फ्रंट, साइड हैंड, साइड चेस्ट और साइड पेल्विस, एयर बैग, सीट बेल्ट, प्रिटेंशनर सीट बेल्ट, लोड लिमिटेड और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई नए और खास फीचर्स भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि यह कार आपको कई दिलचस्प और नए फीचर के साथ मिलेगी। इलेक्ट्रिक हैचबैक का ग्लोबल-स्पेक वर्जन, ड्राइवर अटेंशन, अलर्ट लैंड की असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, हाई बीमा असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ आपको सेफ्टी फीचर्स भी इस कार में लैस मिल रहे हैं।

वही बात इसके एडवांस सेफ्टी सिस्टम की करें तो बता दे कि इस कार में एडवांस सेफ्टी फिटमेंट के साथ-साथ आपको हैचबैक में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर्स डिस्पले, वायरलेस चार्जिंग, ऑल एलइडी लाइटिंग के साथ-साथ कनेक्टेड कार तकनीक जैसे भी कई फीचर्स मिल रहे हैं। मालूम हो कि यह यह SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

whatsapp channel

google news

 

MG-4 EV

452km की रेंज देने में सक्षम है एमजी के ये कार

बात इस कार के लुक की करें तो बता दे कि MG 4 EV की लंबाई 4287mm, चौड़ाई 1836mm और ऊंचाई 1506mm है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का व्हीलबेस 2705 मिमी लंबा है। एम कार का ये इलेक्ट्रिक मॉडल ग्लोबल लेवल पर 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि इस कार के दोनों वेरिएंट्स में सिंगल-मोटर, RWD सिस्टम है। मालूम हो कि इसके छोटे बैटरी पैक के साथ 350km की रेंज, जबकि इसका बड़े बैटरी पैक 452km की रेंज देने में सक्षम है।

Share on