Who is MC Stan Girlfriend Buba: 12 फरवरी को बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो गया और इसी के साथ शो को अपना 16वां विनर भी मिल गया है। बता दे बिग बॉस के 16वें सीजन की ट्रॉफी (Bigg Boss 16 Winner) मशहूर रैपर एमसी स्टैंड ने अपने नाम कर ली है और इसी के साथ शो के रनरअप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रहे हैं। बात एमसी स्टैंड की निजी जिंदगी की करें तो बता दे कि बीबी हाउस में एमसी स्टैंड ने अपनी जिंदगी के कई रंग दिखाएं। कभी वह लोगों के साथ अपने हक की बात करते नजर आए, तो कभी अपनी सच्ची दोस्ती से लोगों का दिल जीते दिखाई दिये। हालांकि बिग बॉस की अपनी इस जर्नी में एमसी स्टैंड ने एक लड़की का नाम सबसे ज्यादा लिया और खुलेआम यह जिक्र किया कि बूबा उनकी गर्लफ्रेंड है, जिनसे वह जल्द ही शादी भी करेंगे।
कौन है बूबा? (Who is Buba Aka Anam Shaikh)
अपनी पूरी बिग बॉस की जर्नी में एमसी स्टैंड में बूबा नाम की एक लड़की का सबसे ज्यादा जिक्र किया। इतना ही नहीं फैमिली वीक के दौरान भी जब एमसी स्टैंड की मां घर में आई तो उन्होंने भी बूबा का जिक्र किया और एमसी स्टैंड ने पूछा कि वह कैसी है। इस दौरान मां के साथ बातचीत करते हुए एमसी ने इस बात का भी खुलासा हुआ कि वह जल्द ही बूबा से शादी करने वाले हैं।
MC की Girlfriend बूबा का असली नाम क्या है?
बूबा एमसी स्टैंड की चर्चित गर्लफ्रेंड है, जिनका असली नाम अनम शेख है। बता दें एमसी स्टैंड 25 साल के हैं और उनकी गर्लफ्रेंड बूबा और अनम 24 साल की है और उनका जन्म 1998 में मुंबई में ही हुआ था।
शो के दौरान एक बार एमसी स्टैंड पूरी तरह से टूट गए थे। इस दौरान उन्होंने कई बार बिग बॉस शो छोड़कर जाने की बात कही। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में जब सलमान खान आए तो उन्होंने स्टैंड को समझाया और उनकी इमेज को लेकर उनसे काफी बातें भी की। इस दौरान सलमान ने एमसी स्टैंड को शो का हिस्सा बने रहने के लिए कहा। सलमान की बातें सुनने के बाद एमसी स्टैंड समझ गए और वह शो का हिस्सा बनी रहें।
जब एमसी स्टैंड के लिए आई बूबा की टी-शर्ट
शो मे एमसी स्टैंड की हिम्मत टूटने के दौरान मेकर्स ने एक नई ट्रिक अपनाई और उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की कुछ चीजें एमसी स्टैंड की हिम्मत बनाए रखने के लिए भेजी, जिसे देखने के बाद एमसी स्टैंड ने एक बार फिर खेल में अपनी वापसी की और इसके बाद शुरू हुई अपनी जर्नी में काफी अलग और मस्त अंदाज में नजर आए।
कैसे शुरू हुई एमसी स्टैंड और बूबा की लव स्टोरी
एमसी स्टैंड ने अपनी और बूबा की लव स्टोरी का खुलासा भी बिग बॉस की जर्नी में किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जब पहली बार बूबा से मिले तो उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था। स्टैंड ने बताया कि बुआ से पहले मैं एक लड़की को डेट कर रहा था। वह लड़की भी मुझे पसंद थी, लेकिन मेरे मन में उसे लेकर वह फीलिंग नहीं थी। लेकिन जब महबूबा से मिला तो मैंने उससे पहले ही चीजें क्लियर कर दी और उसे बता दिया कि मुझे अनम शेख पसंद है। इस पर वह काफी रोई और बाद में हमारा ब्रेकअप हो गया। आज वह बूबा के साथ अपनी लव लाइफ में काफी खुश है।