MC Stan: चॉल से ‘कव्वाली’ गाकर शुरु किया सफर, Bigg Boss 16 की रेटिंग में चल रहे टॉप पर

Who is MC Stan: बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। 12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इसी के साथ बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल जाएगा। बिग बॉस के टॉप फाइनलिस्ट की लिस्ट में एमसी स्टैंड का नाम सबसे टॉप पर चल रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी के बीच विनर की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है।

सोशल मीडिया की माने तो बिग बॉस 16 का विनर इन्हीं दोनों में से एक होगा, लेकिन इन सबके बावजूद अगर बात वोटर्स की रैंकिग लिस्ट के मुताबिक करें तो एमसी स्टैंड टॉप पर चल रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको पुणे की चॉल से देश के नंबर वन रैपर में से एक बनने वाले एमसी स्टैंन की पूरी कहानी बताते हैं और साथ ही बताते हैं- कौन है एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा (Who is MC Stan Girlfriend Buba)… जिन से शादी का जिक्र वह अपनी बिग बॉस जर्नी में कर चुके हैं।

MC stan

कौन है MC Stan?

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। पुणे के रहने वाले हैं स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में कव्वाली गाते हुए ही शुरू कर दी थी। इसके बाद वह अपने भाई की सलाह पर रेप सुनने लगे और उनका झुकाव रैपिंग की तरफ हो गया और आज आलम यह है कि वह देश के मशहूर रैपर में से एक है। एमसी स्टेन मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टेन के वैसे तो कई गाने यूट्यूब पर टॉप टेन का हिस्सा बने हैं, लेकिन उनका ‘वाटा’ गाना सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है, जिसे यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN ???? (@m___c___stan)

बिग बॉस कंटेस्टेड एमसी स्टेन इंडस्ट्री का तो एक मशहूर चेहरा है। बता दे वह हिप हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग में भी नाम कमा चुके हैं। एमसी स्टेन अभी सिर्फ 23 साल के हैं और उनकी संपत्ति करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमसी स्टेन कि नेटवर्थ करोड़ों में है। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब कंसर्ट के जरिए लाखों की कमाई करते हैं। बता दे एमसी स्टेन जब बिग बॉस 16 के प्रीमियर पर नजर आए थे, इस दौरान उन्होंने 60 से 70 लाख रुपए का HINDI लिखा हुआ नेक पीस पहना हुआ था। इसके अलावा उनकी बिग बॉस की जर्नी में उनके 80,000 रुपए के जूते भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं।

MC stan Family

एमसी स्टैंड के परिवार में कौन-कौन है

पुणे के एक बेहद साधारण मुस्लिम परिवार में जन्मे एमसी स्टैंड का पूरा नाम अल्ताफ शेख है। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाी भी है। एमसी खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि जब उन्होंने रैपिंग करना शुरू किया था तो उनके परिवार और लोगों ने उन्हें बहुत ताने दिए थे, क्योंकि स्टेन पढ़ाई के बजाय गानों और रेप पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब स्टेन के पास पैसे भी नहीं बचे थे और उन्हें सड़कों पर रिक्शे में रात गुजारनी पड़ी थी, पर एमसी स्टेन ने कभी हिम्मत नहीं हारी। आलम ये है कि आज फर्श से अर्श का अपना यह कामयाबी का सफर उन्होंने अपनी रैपिंग के जरिए ही लिखा है।

MC stan Girlfriend Buba

कौन है एमसी स्टैंड की गर्लफ्रेंड ‘बूबा’

बात अब एमसी स्टैंड की गर्लफ्रेंड की करें जो बिग बॉस की उनकी जर्नी में काफी फेमस हो चुकी है, तो बता दें कि उनका नाम अनम शेख है, जिन्हें एमसी स्टैंड बूबा कह के बुलाते हैं। बता दें इससे पहले भी एमसी स्टैंड की एक गर्लफ्रेंड रह चुकी है. जिसका नाम और ऑनम शेख है। आसमा शेख ने उन पर हाल ही में आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपने मैनेजर को उन्हें पीटने के लिए भेजा था, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर कई चोटें भी आई थी।

Kavita Tiwari