2 रुपये प्रति KM के खर्च पर चलती है कार, सबसे ज्यादा माइलेज देने का टाइटल किया अपने नाम!

Best Mileage CNG Car In India: अगर आप बेस्ट माइलेज कार तलाश कर रहे हैं, तो बता दे कि आपके लिए मारुति सेलेरियो सीएनजी कार सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है क्योंकि मारुति सिलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। खास बात यह है कि इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो पेट्रोल पर 67 पीएस पावर और 89Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वही सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट 56.7 पीएस और 82Nm टार्क जनरेट होता है, जो इसके के रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5 पीएस और 7nm कम है।

Maruti Celerio CNG

इसके साथ ही आपको इसके सीएनजी वर्जन में और भी कई खासियत मिलती है, दरअसल इस का सीएनजी वर्जन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आता है जबकि पेट्रोल वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑप्शन भी दिए गए हैं। खास बात यह है कि ये कार इस सेगमेंट की फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ लांच की गई है।

क्या है मारुति सेलेरियो की कीमत और माइलेज

बात मारुति सेलेरियो की कीमत की करें तो बता दें कि 5.35 लाख रुपए से 7.13 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच की कीमत है। बता दे Maruti Celerio कार को चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में लॉन्च किया गया  है। इसका CNG का ऑप्शन इसके वीएक्सआई ट्रिम में मिलता है। मालूम हो कि सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम बताई जाती है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Celerio CNG

ऐसे में अगर आज सीएनजी के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम है, तो Maruti Celerio CNG को चलाने का खर्च लगभग 2.2 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा। (नोट- बता दे कई जगहों पर सीएनजी के दाम उपर-नीचे भी हो सकते हैं)

Maruti Celerio CNG

Maruti Celerio कार के फीचर्स क्या है

मारुति सेलेरियो कार 5 सीटर है, इस कार में आपकों 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैसिव कीलैस एंट्री, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडीऔर रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं, जो इस कार को और भी जबरदस्त बनाते है।

Share on