Khali And Manoj Tiwari Funny Video Viral: बिग बॉस का हर सीजन कई अलग-अलग वजहों से फेमस होता है। ऐसे में बात बिग बॉस के चौथे सीजन की तो यह सीजन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों और साथ में इसमें नजर आए द ग्रेट खली के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। इस सीजन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज तिवारी और द ग्रेट खली काफी मजेदार अंदाज में शेरों-शायरी करते नजर आ रहे हैं। शेरो-शायरी सुनते ही अगर आपके दिलो-दिमाग में प्यार, प्रकृति या किसी की खूबसूरती को लेकर सवाल आ रहे हो, तो बता दें कि यह दोनों इनमें से किसी भी टॉपिक पर शायरी नहीं कर रहें बल्कि यह दोनों गीले कच्छे पर शायरी कर रहे हैं।
वायरल हुआ मनोज तिवारी और खली की शायरी का Video
मनोज तिवारी और खली का मजेदार शायरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर काफी मजेदार अंदाज में प्यार लुटाते भी नजर आ रहे हैं। बता दे ये वायरल वीडियो करीब 12 साल पुराना है, जिसमें खली और मनोज तिवारी की मस्ती देख आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मनोज तिवारी घर के सदस्यों को स्विमिंग पूल से बाहर निकलने के लिए शायरी में गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान मनोज तिवारी पहले तो इस वीडियो में कहते हैं- पानी जल्द सुखाए… तब जाकर लिविंग एरिया में आए…। मनोज तिवारी के शायराना अंदाज को देखने के बाद खाली भी शायरी करने के मूड में आ जाते हैं और स्विमिंग पूल से निकलते ही कहते हैं- आप चाहते हैं बहुत देर हो जाए… मेरा 2 किलो का कच्छा जल्द सूखेगा नहीं…। खली की शायरी देख मनोज तिवारी खिलखिला कर हंसने लगते हैं और कहते हैं- क्या कहा आपने फिर से कहिएगा…।
इसके जवाब में खाली अपनी बात को रिपीट करते हुए कहते हैं- मेरा कच्छा 4 किलो से भी अच्छा… इसके जवाब में तुरंत मनोज तिवारी भी अपनी अगली लाइन दाग देते हैं… और कहते हैं- आप सबसे बड़े कवि, यह लग रहा है सबसे अच्छा… मनोज तिवारी और खली का यह वीडियो यूट्यूब पर इस समय काफी धमाल मचा रहा है। बता दे अब तक मनोज और खली की इस मजेदार शायरी के वीडियो को 77,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।