मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त…’आदिपुरुष’ डायलॉग्स पर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- बजरंग बली सब पर कृपा करें

Manoj Muntashir Apology For Adipurush Film: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष डायलॉग पर चौतरफा मचा हंगामा अब तक नहीं थमा है। वहीं इसके राइटर मनोज मुंतशिर ने लगातार ट्रोल होने के बाद अब अपना बचाव करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बड़े बुजुर्गों, पूज्य संतों-साधुओं और श्री राम भक्तों से माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने स्वीकार किया है कि फिल्म के कुछ डायलॉग ऐसे हैं, जिन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

आदिपुरुष फिल्म में लिखे डायलॉग्स के बाद से मनोज मुंतशिर को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपनी गलती मान कर माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा- ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं ठेस हुई है। अपने सभी भाई-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम भक्तों से मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं… भगवान बजरंगबली हम सब पर कृपा करें। हमें भगवान अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें’

मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- डायलॉग लिखने से पहले सोचना चाहिए था। तो वहीं एक ने कहा- तू अवसरवादी है…। तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा- तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है। बता दें इससे पहले मनोज मुंतशिर लगातार अपने बेबाक बयानों के जरिए अपनी मुसीबतों को बढ़ाते नजर आ रहे थे।

दरअसल आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर जब हंगामा शुरू हुआ था। तो मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा था कि- हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उनके इस बयान ने चौतरफा हंगामा मचा दिया था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।

Kavita Tiwari