The Family Man 3: होली पर रिलीज होगी द फैमली मैन-3 ? मनोज बाजपाई Video शेयर कर कही ये बात

The family man 3 release date: बदलते दौर के साथ लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया भी पूरी तरह से बदल रहा है। आज लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में वेब सीरीज की दुनिया में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज बीते कुछ दिनों में रिलीज हुई है, जिन्होंने लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। इस लिस्ट में एक नाम ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज का भी है, जिसका पहला और दूसरा पार्ट दोनों सुपरहिट साबित हुए हैं। वही फैंस के बीच के तीसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ‘द फैमिली मैन 3’ कब रिलीज होगी।

The Family Man 3

कब रिलीज होगी ‘द फैमली मैन 3’?

बता दे फैमिली मैन वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था। वहीं इसका दूसरा पार्ट इसके अगले साल रिलीज हुआ था। फैंस के बीच इसके तीसरे सीजन को लेकर एक्साइटमेंट भरी हुई है। सोशल मीडिया पर हर दिन द फैमिली मैन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट को लेकर चर्चा होती रहती है। वही अब खुद इस सवाल का जवाब मनोज बाजपाई ने दिया है। मंगलवार को मनोज बाजपाई ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने ‘फैमिली’ का जिक्र करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को कम करने के लिए यह बताया है कि आखिर ‘द फैमिली मैन 3’ कब रिलीज हो रही है?

मनोज बाजपाई का वीडियो हुआ वायरल

‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले मनोज बाजपाई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह अपनी फैमिली से मिलवाने वाले हैं। मनोज बाजपेई ने कहा है- हेलो, हेलो, हेलो… कैसे हैं आप सब… बहुत टाइम हो गया नहीं… मेरी बात गौर से सुनिए, इस होली आपकी फैमिली के लिए लेकर आ रहा हूं… अपनी फैमिली को जुड़े रहिए… मनोज वाजपेई ने इस दौरान इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फैमिली के साथ आ रहा हूं… स्वागत नहीं करोगे हमारा?

The Family Man 3

‘फैमली मैन 3’ को लेकर फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट

मनोज बाजपाई द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन दिए हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- इंतजार कर रहा हूं… तो वही एक यूजर ने कहा- भाई साहब क्या सही समय रहा…. तो वहीं कुछ लोगों ने फैमिली मैन के सीजन 3 के एलान का स्वागत भी किया। बता दे द फैमिली मैन वेब सीरीज में मनोज बाजपाई श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे और एक बार फिर अपने धमाकेदार डायलॉग और सस्पेंस से भरी एक्टिंग से लोगों के होश उड़ाएंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।