Manoj Bajpayee Interview: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड इंडस्ट्री का रुख करने वाले मनोज बाजपाई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मनोज बाजपाई ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, तो वही उनकी वेब सीरीज भी काफी सुपरहिट साबित हो रही है। फिलहाल मनोज बाजपाई अपनी अपकमिंग फिल्म गुलमोहर और अपनी अपकमिंग वेब सीरीज फैमिली मैन 3 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में मनोज बाजपेई ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे उनके स्टार होने और स्टारडम को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया कि उनके जवाब नहीं लोगों का दिल जीत लिया।
अमिताभ से लेकर शाहरुख सलमान पर क्या बोलें मनोज बाजपेयी
इंटरव्यू में मनोज बाजपाई ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के स्टारडम को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज ऑडियंस मेरा सम्मान मेरे काम की वजह से करती है, लेकिन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान को लेकर ऑडियंस का एक अलग ही रिएक्शन आता है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों खड़े रहते हैं और उनकी सूरत नजर आते ही जयकार करते हैं और हाथ हिलाने लगते हैं।
‘स्टारडम’ को लेकर क्या बोले मनोज बाजपाई
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि- मैं एक स्टार हूं और लोग मेरे काम की वजह से ही मुझे जानते हैं और मेरा सम्मान करते हैं, लेकिन अगर आप स्टारडम के बारे में जानना चाहते हैं, तो बच्चन साहब के बंगले के बाहर जाइए… जहां 80 साल के एक इंसान को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। सलमान खान के जन्मदिन पर लोगों का ऐसा हुजूम लगता है कि लाठीचार्ज करना पड़ता है। वही शाहरुख की एक झलक के लिए मन्नत के बाहर लोग घंटों खड़े रहते हैं…ये स्टारडम होता है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं मनोज बाजपाई
बात मनोज बाजपाई के वर्कफ्रंट की करें तो बता दे कि मनोज बाजपाई को आखरी बार एक्टर अभिमन्यु दस्सानी और ध्वनी भानूशाली के साथ कुड़ी मेरी गाने में देखा गया था। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर भी खासा सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म गुलमोहर भी इसी साल रिलीज होगी। राहुल चित्तला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपायी के अलावा शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा और सिमरन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दे ये फिल्म 3 मार्च को डिजनी हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024