शाहरुख संग चप्पलों में पहली बार डिस्को गए थे मनोज बाजपेयी, खुद सुनाई उन दिनों की गरीबी की दास्तानं

Manoj Bajpayee And Shah Rukh Khan: मनोज बाजपाई को बॉलीवुड इंडस्ट्री का फाइनेंस्ट एक्टर कहा जाता है। यही वजह है कि मनोज बाजपाई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 90 के दशक में मुंबई हीरो बनने आए मनोज बाजपाई आज अपने दमदार अभिनय के चलते इंडस्ट्री पर राज करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। मनोज बाजपाई बॉलीवुड की भागती दौड़ती जिंदगी को लेकर यही कहते हैं कि उनके लिए इंडस्ट्री के साथ कदम मिलाकर चलना बड़ा मुश्किल होता है। शुरुआत में तो उन्हें यह सब कुछ बहुत कठिन लगता था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज मुंबई की माया नगरी में उनकी पहचान उनके अभिनय की देन है।

जब शाहरुख के साथ डिस्को पहुंचे मनोज बाजपाई

आज मनोज बाजपाई का नाम मुंबई इंडस्ट्री के टॉप एक्टरों में आता है। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले फिल्म निदेशकों की लाइन लगी रहती है। हर कोई उनके साथ काम करने को उत्सुक रहता है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें छोटे-मोटे रोल करके अपना गुजारा करना पड़ता था। फिल्मों में आने से पहले मनोज बाजपाई काफी लंबे समय तक दिल्ली में रहे और यहां पर उन्होंने थिएटर में काम भी किया। थिएटर की राह पकड़ते हुए ही उन्होंने मुंबई का रुख किया था। इस दौरान मनोज बाजपाई ने अपने उन दिनों के एक हिस्से का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे जब वह मुंबई आए। मनोज ने इस दौरान उस वाक्य का भी खुलासा किया, जब शाहरुख खान उन्हें डिस्को लेकर गए, जहां के लोगों को देखने के बाद उन्हें लगने लगा कि वही सबसे गरीब आदमी है।

Manoj Bajpayee Ans Shah Rukh Khan

चप्पल पहन कर पहुंच गए डिस्को

मनोज बाजपेई ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि शाहरुख खान मुझे दिल्ली के एक नाइट क्लब में ले गए। इस क्लब का नाम घुंगरू था और मैंने चप्पल पहनी थी। उस समय किसी तरह मेरे लिए जूतों का इंतजाम हो गया। फिर मैं अंदर गया… पहली बार मैंने देखा कि जिंदगी क्या होती है, क्योंकि मैं पहली बार किसी नाइट क्लब में गया था तो मैंने पहली बार यह देखा था कि नाइटक्लब कैसा दिखता है। वहां लोग डांस कर रहे थे और मैं एक कोने में बैठकर वाइन पी रहा था… उस समय मुझे ऐसा लगा कि मैं ही सबसे गरीब आदमी हूं।

Manoj Bajpayee Film Gulmohar

बता दे मनोज बाजपाई ने इस पूरे किस्से का खुलासा अपने अपकमिंग फिल्म ‘गुलमोहर’ के एक इंटरव्यू के दौरान किया। मनोज बाजपाई की ये फिल्म 3 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में मनोज बाजपाई के साथ 12 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही शर्मिला टैगोर भी नजर आएंगी। इसके अलावा मनोज बाजपाई की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘सूप’ फिल्म का नाम भी शामिल है।

Kavita Tiwari