हाल ही में मनोज बाजपेई स्टारर “द फैमिली मैन 2” रिलीज हुई है। पहले ही भाग से धूम मचाने वाली इस वेब सीरीज ने अपने दूसरे भाग में भी खूब सुर्खियां बटोरी है। हालांकि इसको लेकर दक्षिण भारत में कुछ जगह विवाद जरूर हुआ। लेकिन इस वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल में एक बार फिर से जगह बनाई। इस वेब सीरीज में सारे कलाकारों की तारीफ हो रही है तो चलिए आज बताते हैं कि इस सीरीज के कलाकारों ने काम करने के लिए कितने रुपए लिए।
मनोज बाजपेई ने ली करोड़ों में फीस
द फैमिली मैन 2 के सबसे प्रमुख सितारे मनोज बाजपेई है। कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इस सीरीज में मनोज बाजपेई ने श्रीकांत तिवारी का रोल अदा किया है। न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेई ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ फीस ली है। नेटवर्क 18 ने एक रिपोर्ट जारी की है इसमें मनोज बाजपाई से लेकर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी और प्रियामणि से लेकर दर्शन कुमार सबके फीस की जानकारी दी गई है।
मनोज बाजपेई ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाने के लिए दूसरे स्टार कास्ट के मुकाबले सबसे ज्यादा 10 करोड़ की मोटी रकम वसूली है। वहीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री समांथा पहली बार किसी हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आई है। समांथा ने इस वेब सीरीज में राजी का किरदार निभाया है। राजी का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी ने 3-4 करोड़ तक फीस चार्ज की है।
प्रियामणि को 80 लाख
द फैमिली मैन 2 में श्रीकांत तिवारी की पत्नी सूची उर्फ सुचित्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि ने 80 लाख रुपए लिए हैं। आपको बता दें कि प्रियामणि जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म मैदान में नजर आएंगी। इससे पहले प्रियामणि चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आ चुकी है।इसी सीरीज में मनोज बाजपाई के दोस्त जेके का रोल अदा करने वाले कलाकार शारिब हाशमी ने 65 लाख फीस ली है। शारिब हाशमी जब तक है जान जैसे मूवीज में काम कर चुके हैं।
अन्य कलाकारों की फीस
इस सीरीज में अरविंद की भूमिका में नजर आए कलाकार शरद केलकर को इस शो के लिए तकरीबन 1.6 करोड़ फीस दी गई है। श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति का रोल निभाने वाली अश्लेषा ठाकुर को 50 लाख फीस दिए गए। वही मैरीकॉम और अनुष्का शर्मा की NH-10 जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर दर्शन कुमार ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए। एजेंट मिलिंद का किरदार निभाने वाले शनि हिंदुजा को 65 लाख मिले। गौरतलब है कि “द फैमिली मैन 2” के कलाकारों के फीस को लेकर निर्माताओं या ऐक्टर के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024