करोड़ों रुपये की वैनिटी वैन से लेकर दुबई में शानदार विला तक, इन नायाब चीजों के मालिक हैं शाहरुख खान

कुछ दिन पहले बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन मनाया । आज शाहरुख खान पूरे 56 साल के हो गए हैं । दो दशक से अपने दमदार अभिनय की वजह से लोगों के दिलों में जगह बना रखा है। फैंस शाहरुख की एक झलक के लिए हमेशा बेकरार दिखते है। इस बार शाहरुख खान का जन्मदिन उनके लिए है बहुत ही खास रहा क्योंकि इस बार उनके बेटे आर्यन खान को आखिरकार ड्रग्स कैस में जमानत मिल ही गई ।

शाहरुख खान ने बाजीगर, दीवाना, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मैं हूं ना, डर और ओम शांति ओम जैसी शानदार फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय के द्वारा लोगों के दिलों में जगह बनाई है । खबरों की मानें तो शाहरुख जल्दी एक नई फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं जिसमें वह एक्शन करते दिखेंगे। आज हम आपको शाहरुख की लग्जरी लाइफ के बारे में बताएंगे और बताएंगे कि कैसे ₹50 की सैलरी से आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं ।

गौरी ने मन्नत को 1920 की थीम पर सजाया है

shahrukh khan mannat shahrukh khan mannat shahrukh khan mannat

शाहरुख खान के घर का नाम कौन नहीं जानता ! शाहरुख ने अपने बंगले का नाम मन्नत रखा है और इसे उनकी पत्नी गौरी खान ने खुद डिजाइन किया है । गौरी ने इस घर को 1920 की थीम पर सजाया है । मालूम हो कि शाहरुख ने यह घर 13. 32 करोड़ में खरीदा था और अब इसकी कीमत 100 करोड से भी ज्यादा है।

shahrukh khan vanity van shahrukh khan vanity van

बता दें कि बॉलीवुड में सबसे महंगी वैनिटी वैन के मालिक शाहरुख खान ही है। शाहरुख की वैनिटी वैन की कीमत लगभग 4 करोड है और यह करीब 14 मीटर लंबा है । इसके अंदर शानदार लिविंग स्पेस, वर्क स्टेशन, एंटरटेनमेंट सिस्टम, बैडरूम,  जिम और रेस्ट रूम है।

मन्नत के अलावा जन्नत भी है शाहरुख के पास

shahrukh khan luxury cars

बात करें अगर शाहरुख खान की लग्जरी कारों की तो उनकी हर कार अपने आप में बेहद खास है ।शाहरुख के पास कस्टमाइज्ड मर्सडीज, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स कार, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, 6 सीरीज, लैंड क्रूजर और रॉल्स रॉयस जैसी महंगी कारें हैं।

Shahrukh Khan's Dubai home

बता दे की मन्नत के अलावा शाहरुख खान का एक और घर दुबई में है । इस घर का नाम ‘जन्नत’ है और यह लग्जरी होम दुनिया के सबसे बड़े आर्टिफिशियल द्वीप समूह K Frond of Palm Jumeirah मैं स्थित है ।