48 साल की मलाइका अरोड़ा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की न्यूकमर्स एक्ट्रेस को जबरदस्त टक्कर देती है। बात लुक की हो, स्टाइल की हो, फैशन की या फिर ग्लैमर की… मलाइका अरोड़ा हमेशा हर पैमाने पर टॉप पर ही नजर आती है। हाल फिलहाल मलाइका अरोड़ा की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने अंदाज के साथ नजर आई हैं। बता दे अर्पिता मेहता और कुणाल रावल 28 अगस्त को शादी (Arpita Mehta and Kunal Rawal Wedding) के बंधन में बनने वाले हैं। शादी से पहले दोनों ने अपने प्रीवेडिंग बैश में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियों को बुलाया था। हालांकि इस दौरान सभी की निगाहें बॉलीवुड की मुन्नी गर्ल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika Arora And Arjun Kapoor) पर ही टिक गई।
सफेद लहंगे में मलाइका ने लुटा सबका दिल
डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया। शादी में जहां एक ओर हर कोई मलाइका के वाइट लहंगे-चोली की तारीफ करता नजर आया, तो वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर भी नीले रंग के सीक्वेंस वर्क कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम लग रहे थे। इस शाही शादी में हुस्न की मलिका मलाइका अरोड़ा ने अपने हुस्न अपनी खूबसूरती और अपने ग्लैमर अंदाज से सारी लाइमलाइट बटोरी ली।
View this post on Instagram
अर्जुन-मलाइका पर टिकी सबकी नजरें
मलाइका अरोड़ा प्रीवेडिंग बैश फंक्शन में अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थी। एक्ट्रेस जैसे ही कार से उतरी उन्होंने सारे कैमरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हर कोई मलाइका अरोड़ा के हर अंदाज को कैमरे में कैद करता नजर आया। बात मलाइका अरोड़ा के आउटफिट की करे तो बता दे इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने प्योर व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। मलाइका के इस घेरदार लहंगे पर उनकी वाइट चोली और चोली का डीप नेक लाइन हर किसी की निगाहें खींचता नजर आया। ऑल ओवर मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थी।
View this post on Instagram
हर अंदाज में कहर ढ़ाती है मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में ग्रीन कलर का चोकर पहना था और साथ में उन्होंने लंबी सी मोतियों की माला पहनी थी, जिसमें काफी बड़ा पेंडेंट लगा हुआ था। कंप्लीट लुक में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थी और उनका हर अंदाज उनकी खूबसूरती और जलवे को बयां कर रहा था।
View this post on Instagram
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने बालों को ओपन रखा था और लाइट मेकअप टच के साथ अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे। कुणाल रावल के इस प्री वेडिंग बैश में हर किसी की निगाहें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पर ही टिकी नजर आई। मलाइका अरोड़ा को जिसने भी देखा वह खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाया।