बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल मलाइका अरोड़ा का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट (malaika Arora Accident) हो गया था। ऐसे में एक-एक कर बॉलीवुड के उनके खास दोस्त लगातार उनसे मिलने और उनका हालचाल जानने उनके घर आ रहे हैं। ऐसे में आज बॉलीवुड बेबो भी मलाइका अरोड़ा (Kareena Kapoor Meet Malaika Arora) से मिलने उनके घर आई थी। हालांकि इस दौरान खुद करीना कपूर (Kareena Kapoor Car Accident) के साथ कुछ ऐसा हो गया कि वह खुद हैरान परेशान हो गई।
करीना की कार के हादसे का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना कपूर खान मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर स्पोर्ट की गई है। इस दौरान करीना कपूर को मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर देखते ही पैपराजी एक्ट्रेस की तस्वीरें खींचने लगे। तस्वीरें लेने के चक्कर में कुछ उनकी कार के पास पहुंच गए, जिसके बाद अचानक एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में करीना कपूर जैसे ही मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर आती है, तो उनका ड्राइवर गाड़ी से रिसीव करने के लिए गेट खोलता है। इस दौरान पैपराजी की भीड़ अचानक गाड़ी के चारों तरफ आ जाती है और ऐसे में एक पैपराजी का पैर गाड़ी के नीचे आ जाता है। जैसे ही करीना की नजर इस पर पड़ती है, वह जोर से चिल्लाकर इशारा करके अपने ड्राइवर को गाड़ी पीछे लेने के लिए कहती हैं। वीडियो में करीना को अपने ड्राइवर को पीछे जाओ…चिल्लाते हुए साफ सुना जा सकता है।
इस घटना का वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर बिरयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके बाद इस पर कमेंट की भरमार लग गई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।