Malaika Arora And Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने टॉक शो को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। मलाइका अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika Arora) में हर दिन चौका देने वाले खुलासे कर रही हैं। इसी शो में उन्होंने अपने और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी शादी बल्कि अपने बेबी प्लैनिंग से लेकर उम्र के फैसले तक को ट्रोल करने वाले लोगों को सीधा जवाब दिया है।
कहां आयेगा मलाइका का शो मूविंग इन विद मलाइका
मलाइका अरोड़ा अपना यह नया शो डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आएंगी, जिसमें एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव से लेकर अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल करने वालों पर जमकर बरसती हुई भी नजर आएंगी। बता दे मलाइका अरोड़ा के साथ इस दौरान उनके शो में कई दूसरे सेलिब्रिटी स्टार्स भी नजर आएंगे, जिनके साथ बात करते हुए मलाइका अपनी जिंदगी के राज खोलेंगी।
मलाइका और अर्जुन में है 12 साल का अंतर
यह बात सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की उम्र में करीबन 12 साल का अंतर है और इस वजह से अक्सर दोनों को ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में अपने टॉक शो के दौरान जब मलाइका अरोड़ा से उनकी उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- बदकिस्मती है कि मैं सिर्फ बड़ी ही नहीं हूं… बल्कि मैं खुद से छोटे एक शख्स को डेट भी कर रही हूं। मतलब मुझ में दम है… मैं उसकी जिंदगी खराब कर रही हूं…. सही है ना…? तो ऐसे लोगों को सिर्फ यही कहना है कि- मैं उसकी लाइफ खराब नहीं कर रही हूं… ऐसा नहीं है कि वह स्कूल जा रहा है और पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहा है…या मैंने उसे खुद के पास आने के लिए कहा है।
मर्द है अर्जुन- मलाइका अरोड़ा
मलाइका इतना ही कह कर नहीं रुकी… उन्होंने आगे कहा- मतलब हम लोग जब भी डेट पर होते हैं, तो ऐसा नहीं होता कि हम क्लास बंद कर रहे हैं। मैंने उसे सड़क पर नहीं पकड़ा, जब वह पोकेमोन पकड़ रहा था। भगवान के लिए वह बड़ा हो चुका है… मर्द है वो… हम दोनों एडल्ट है, जो साथ में रहने के लिए सहमत भी है। अगर एक बड़ा आदमी छोटी उम्र की लड़की को डेट करता है तो वह प्लेयर है, लेकिन अगर कोई बड़ी उम्र की औरत छोटे उम्र के लड़के को टेट करती है, तो वो लड़की Cougar है यह बात गलत है।