tmkoc :’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने ढूंढा दिशा लिया नई दया भाभी, ये एक्ट्रेस दिशा वकानी को करेगी रिप्लेस !

सब टीवी के चर्चित धारावाहिकों में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka Oolta Chasma) पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहा है। वही लोग भी इस शो से जुड़े हर किरदारों को भरपूर प्यार देते हैं। फिर चाहे वो जेठालाल हो या फिर बापूजी। हालांकि इन किरदारों के अलावा शो में एक और किरदार है जो भले ही काफी समय से लोगों को नजर ना आया हो लेकिन दर्शकों को उनकी वापसी का बेहद बेसब्री से इंतजार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जेठालाल की पत्नी दयाबेन का जो लंबे समय से शो से गायब है। लेकिन अब खबर है कि शो के मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के लिए दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। रिपोर्ट्स की माने तो काजल पिसल (Kajal Pisal) शो में दयाबेन का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Kajal Pisal

शो के मेकर्स ने ढूंढा रिप्लेसमेंट :-

मालूम हो कि पिछले कई महीने से शो के मेकर्स दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे थे और इस बीच कई एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आया था जिनमे ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) और राखी विजन (Rakhi Vijan) जैसे नाम शामिल थे। लेकिन किसी का भी नाम कन्फर्म नही हो पाया था। ऐसे में अब एक रिपोर्ट की माने तो काजल पिसल शो में दिशा वकानी की जगह ले सकती हैं। शो के मेकर्स दयाबेन के किरदार के लिए काजल के नाम पर विचार कर रहे हैं।

खबरों की माने तो अगर काजल का नाम रोल के लिए फाइनल कर लिया जाता है, तो वह अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी। बता दें कि काजल बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाना साथिया जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

Disha Vakani

5 साल से दिशा है शो से गायब :-

मालूम हो कि काजल पिसल के पहले ऐश्वर्या सखूजा ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या इस खबर में कोई सच्चाई है या नही? तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था,”मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर रही हूं।”

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि साल 2008 से दिशा वकानी (Disha Vakani) इस शो में दयाबेन का किरदार निभाती नजर आ रही थीं और साल 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव लेकर शो को छोड़ा था। हालांकि उस वक़्त कहा ये जा रहा था कि 5 महीने बाद दिशा शो में वापसी करेंगी मगर अब उनके लीव को कुल 5 साल हो गए है। ऐसे में लोगों को शो में दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार है।