Make In India iphone: वैश्विक स्तर पर भारत का पहचान धीरे-धीरे उभर रहा है। भारत धीरे-धीरे तकनीकी रूप में भी आगे बढ़ रहा है। इस बढ़ते हुए कदम में भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबर यह है कि भारत में अब आईफोन का निर्माण किया जाएगा। जी हां, भारत में ‘मेक इन इंडिया’ आईफोन बनने वाला है। और यह काम देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा समूह करेगी ।
जाने मार्केट मे कब होगा लॉंच(Make In India iphone)
टाटा ग्रुप को विस्ट्रॉन फैक्ट्री के अतिग्रहण डील की मंजूरी मिल गई है। इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी देते हुए टाटा समूह को इस बात के लिए बधाई भी दी है। इस डील के बाद अब टाटा ग्रुप भी ढाई साल के अंदर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
कितने मे हुई ये डील
टाटा ने सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्ट्री को खरीद लिया है। टाटा ताइवान के इस कंपनी को खरीदने बाद अगले ढाई साल के अंदर आईफोन का प्रोडक्शन शुरू कर देगी । यह डील टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 125 मिलियन डॉलर यानी की 1000 करोड रुपए में विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट कर लिया है। दोनों के बीच इस डील को लेकर पिछले साल से ही बात चल रही थी।
ये भी पढ़ें- Jio Space Fiber: जियो ने लॉंच किया ‘जियो स्पेस फाइबर’, बिना तार हर घर जीबी की स्पीड से चलेगा इंटरनेट
बता दे की विस्ट्रॉन ने साल 2008 में भारत में एंट्री मारी थी। इसके बाद कंपनी ने एप्पल के लिए 2017 में प्रोडक्शन का काम शुरू किया था । इसी प्लांट में आईफोन 14 मॉडल का प्रोडक्शन भी किया गया है। अब टाटा ने 10000 से ज्यादा वर्कर्स वाले इस प्लांट का अतिग्रहण कर बड़ी सफलता हासिल की है। टाटा के अतिग्रहण के बाद भारत में विस्ट्रॉन के पूरे बाजार पर टाटा का कब्जा हो जाएगा। गौरतलब है कि भारत में विस्ट्रॉन के अलावा फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भी आईफोन के प्रोडक्शन के काम करती है। इसके बाद अब भारत की स्वदेशी कंपनी टाटा भी इसमें शामिल हो गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024