Mahindra Thar Electric सबके छक्के छुड़ायेगी, आ गई Thar.e की कीमत से फीचर तक की सारी डिटेल; देखें

Mahindra Electric Thar.e SUV Price, Feature, And Mileage Details: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के कैप्टाउन में एक इवेंट आयोजित किया था। इस दौरान कंपनी ने इस इवेंट में अपनी प्रमुख ऑफरोड एसयूवी थार पर बेस्ट इलेक्ट्रिक कांसेप्ट एसयूवी Thar.e से पर्दा हटा दिया है। थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की अपकमिंग ऑफ रोड इलेक्ट्रिक लुक और डिजाइन लैंग्वेज से यह साफ है कि कंपनी ने इसे बिल्कुल नए लुक, नए अवतार के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार निर्माता की-बोर्न इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा होगी।

INGLO-P1 EV प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड इलेक्ट्रिक Thar

प्रेजेंटेशन के दौरान महिंद्रा कंपनी की ओर से ने पुष्टि की है कि थार इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO-P1 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तैयार की जा रही है। साथ ही कंपनी इसे बड़ी बैटरी क्षमता और वाहन के कम वजन के साथ बेहतर रेंज के लिए तैयार कर रही है। मालूम हो कि Thar.e में आपकों ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जायेगी। साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक का भी मजा मिलेगी।

गौरतलब है कि महिंद्रा कंपनी की ओर से ने खुलासा किया कि Thar.e इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी 2,776mm और 2,976mm के बीच व्हीलबेस के साथ पेश की जायेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस करीब 300mm बताया जा रहा है।

कैसा होगा Thar.e एसयूवी लुक?

अब बात Thar.e के लुक की करें तो बता दे कि कंपनी इसे भारत में बेची जाने वाली मानक थार एसयूवी से बिल्कुल अलग लुक देनी की तैयारी में है। Thar.e में सामने की ओर एलईडी हेडलाइट्स दी जा रही है। साथ ही इसके ग्रिल पर एलईडी बार लगाए गए हैं। इस पर आपकों कार निर्माता के सिग्नेचर स्लैट्स का फील नजर आयेगी। इसके अलाव थार कॉन्सेप्ट ईवी में ब्लैक क्लोज्ड-आउट ग्रिल पर Thar.e बैजिंग के साथ-साथ फ्रंट में एक मोटा बम्पर भी दिया जा रहा है। मालूम हो कि Thar.e को ऑल-टेरेन व्हील्स के बड़े सेट के साथ रेश किया जायेगा।

whatsapp channel

google news

 

कैसी होगी Thar.e की रेंज?

अब बात महिंद्रा की Thar.e की बैटरी और रेज की करें तो बता दे कि कंपनी ने बैटरी के साइज को लेकर अब तक कोी जानकारी नही दी है। इसके साथ ही कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा की ओर Thar.e के लॉन्च को लेकर कोी ऑफिशियल तारीख भी नहीं बताी गई है। वहीं ऑटो एक्सपर्टस कयास लगा रहे हैं कि थार इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी 2025 में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें- आ गया Mahindra का e-Alfa Super इलेक्ट्रिक ऑटो, 95 किलोमीटर की रेंज के साथ मिलेगा ये मजेदार फीचर

Share on