1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर

Bullet 350 next generation 2023 : रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक बुलेट 350 को जल्द ही नए अपडेट वर्जन के साथ दोबारा लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल की कीमत की घोषणा 1 सितंबर को करेगी। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के नए और एडवांस जे-प्लेटफार्म पर आधारित होगी। बता दे कंपनी इसमें एक स्मूथ 349cc का इंजन ऑफर करने की तैयारी कर रही है, जिसका इस्तेमाल इससे पहले क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटियार 350 में किया जा चुका है।

कैसा होगा Bullet 350 next generation का इंजन?

रॉयल एनफील्ड का नया इंजन 349cc J-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ट होगा। ये पिछली बाइक के इंजन के मुकाबले ज्यादा पावरफूल है। मालूम हो कि पुरानी बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड की आखरी बाइक है, जिसे UCE इंजन के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे 2010 में पेश किया गया था। वहीं नई बाइक के इंजन को लेकर अब तक इसके आउटपुट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये कंपनी के अन्य मॉडल की तरह ही 20 hp पॉवर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

Royal Enfield Bullet 350 डिजाइन

अपडेटेड बुलेट 350 के क्लासिक 350 की तरह ही इसमें भी कई नए एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। साथ ही दोनों के ही इंजन और चेसिस समान बताये जा रहे है। हालांकि कंपनी इसके डिजाइन में कुछ बदलाव की प्लानिग भी कर रही है। मालूम हो कि इस नई बुलेट में सिंगल-पीस सीट दी जायेगी। साथ ही इसमें एक नया टेल-लैंप, नया हेडलाइट डिजाइन और एक स्क्वायर शेप बैटरी बॉक्स भी नजर आयेगी। हालांकि कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक के साइड पैनल पर ट्रेडिशनल और हैंड पेंटेड पिनस्ट्रिप को पहले की तरह ही बरकरार रखा है।

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत

Bullet 350 next generation 2023 के दाम में कंपनी 10,000-12,000 रुपये की बढ़ोतरी करने की प्लानिंग कर रही है। मालूम हो कि बीते साल हंटर 350 के लॉन्च से पहले यह कंपनी के लिए एंट्री लेवल मॉडल बाइक हुआ करती थी। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि एनफील्ड की ये नई अपडेटेड बुलेट 350 की कीमत हंटर 350 और क्लासिक 350 के कीमतों के बीच हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Ola के पुराने ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर रही नए फीचर से अपग्रेड

Share on