Mahima Chaudhary Life Story: महिमा चौधरी 90 के दशक की वह अभिनेत्री है, जिसने अपनी खूबसूरती से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया था। परदेस फिल्म से हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने वाली महिमा चौधरी ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई बार तो वह अपने जीवन के संघर्षों में डगमगाई भी हैं, लेकिन हर बार वह हिम्मत से खड़ी हुई और आज उन सभी लड़ाइयों को जीतकर अकेले वह अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं, लोग आज भी परदेस फिल्म की उस ब्यूटी क्वीन को मिस करते हैं। ऐसे में आइए हम आपको उनकी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हैं।
कभी लिएंडर पेस के प्यार में पागल थी महिमा चौधरी
महिमा चौधरी अपने करियर में आसमान की बुलंदियों पर थी, इसी दौरान उन्हें टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से प्यार हो गया। यह वक्त था जब महिमा चौधरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सेट हो गई थी, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को भी एक सच्चे साथी के साथ सेट करना चाहती थी। ऐसे में वह लिएंडर को अपना सच्चा साथी समझने लगी थी। लिएंडर जब भी किसी मैच के लिए जाते तो महिमा भी उनके साथ जाती और बेंच पर बैठकर उनकी मैच की जर्नी का लुत्फ उठाती।
रंगे हाथ लिएंडर को धोखा देता हुआ महिमा ने पकड़ा
महिमा और लिएंडर ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन साल 2003 में लिएंडर का दिल संजय दत्त की पत्नी रिया पिल्लई पर आ गया और इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिमा ने रंगे हाथ लिएंडर और रिया को एक साथ बात करते हुए पकड़ा। इस बात का खुलासा खुद महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि जब उन्होंने लिएंडर को रंगे हाथ पकड़ा, तो उन्होंने तुरंत ही अपना रिश्ता खत्म कर दिया।
भाई के दोस्त को दे बैठी महिमा चौधरी दिल
इसके बाद महिमा चौधरी की जिंदगी में साल 2006 में एक और शख्स की एंट्री हुई। इस दौरान महिमा की मुलाकात कोलकाता के रहने वाले आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से हुई। खास बात यह थी कि बॉबी उनके भाई के करीबी दोस्त हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों के बीच प्यार हुआ और 19 मार्च 2006 को लॉस वेगास के एक होटल में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शादी का खुलासा तब हुआ जब महिमा चौधरी का बेबी बंप मीडिया के कैमरे में कैद हुआ, तब खुलासा हुआ कि उन्होंने बॉबी संग सीक्रेट मैरिज कर ली है। इस दौरान यह बातें तूल पकड़ने लगी की महिमा चौधरी पहली प्रेगनेंट हो गई थी और उसके बाद उन्होंने शादी की थी।
तलाक के बाद बेटी को लेकर हो गई अलग
साल 2007 में महिमा चौधरी ने अपनी बेटी को जन्म दिया। हालांकि बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही महिमा चौधरी और बॉबी के रिश्ते में दरारे आने लगी। यह रिश्ता और भी ज्यादा तब बिगड़ गया जब बॉर्बी की एक्स वाइफ ने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कहीं। बीते दिनों के साथ बॉबी और महिमा के रिश्ते की दूरियां बढ़ती गई और साल 2013 में दोनों अलग हो गए। हालांकि उनका ऑफिशियल तौर पर अब तक तलाक नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका रिश्ता तालमेल नहीं खाया और इसी वजह से दोनों अलग रहने लगे। 49 साल की उम्र में आज बतौर सिंगल मदर महिमा चौधरी अपनी बेटी की परवरिश अकेली कर रही हैं। बता दे महिमा चौधरी की बेटी अनायरा 17 साल की हो गई है और खूबसूरती के मामले में वह अपनी मां से भी चार कदम आगे है।