Aaradhya Bachchan And Aryana Chaudhry: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर दिन कई अतरंगी खबरें वायरल होती है। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसने चौतरफा सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। यह खबर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से जुड़ी है, जिनकी तस्वीरें लेना पैपराजी को बहुत पसंद है। हाल ही में जब पैपराजी ने महिमा चौधरी की बेटी आर्याना को सपोर्ट किया, तो इस दौरान सभी लोग उन्हें आराध्या बच्चन समझ बैठे।
आर्याना चौधरी और अराध्या बच्चन को लेकर कंफ्यूज हुई लोग
दशरथ विद्युत जामवाल की फिल्म IB7 की स्क्रीनिंग के दौरान महिमा चौधरी की बेटी आर्याना भी उनके साथ पहुंची। मां बेटी की खूबसूरत जोड़ी इस दौरान पैपराजी के कैमरे का ध्यान अपनी और खींचती नजर आई। सोशल मीडिया पर जब इवेंट की तस्वीरें वायरल हुई, तो महिमा चौधरी की बेटी आर्याना को देख लोग उन्हें आराध्या बच्चन की हमशक्ल कहने लगे।
ये भी पढ़ें- एक साथ एश्वर्या-सलमान…बीच में बेटी अराध्या, वायरल तस्वीरों और वीडियों ने मचाया तहलका
आर्याना को अराध्या की हमशक्ल बोल रहे नेटिजंस
इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने आर्याना चौधरी को अराध्या बच्चन की कॉपी कहा है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- यह तो ऐशवर्या की बेटी आराध्या की कॉपी लग रही है। तो वहीं एक ने कहा- इनका हेयर स्टाइल भी हू-ब-हू आराध्या बच्चन से मैच होता है। ऐसे में अगर आप भी एक लुक में देखेंगे तो आर्याना और आराध्या की शक्ल काफी हद तक मेल खाती है। इतना ही नहीं आर्याना की क्यूट स्माइल और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या की मुस्कुराहट भी काफी मिलती-जुलती है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनने से पहले पैसों के लिए करा लिया था ऐसा फोटोशूट, पुरानी फोटो हुई वायरल
बता दे महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली। ऐसे में बढ़ती अनबन के कारण महिमा और बॉबी साल 2013 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद से महिमा चौधरी सिंगल मदर ही आर्याना की परवरिश कर रही है।