कितनी है महेश बाबू की एक फिल्म की फीस? क्यों कहा- ‘बॉलीवुड नहीं कर सकता है अफोर्ड’

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) (Mahesh Babu) के बीच एक ना एक नया विवाद सामने आ रहा है। वहीं इस कड़ी में अब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के एक बयान ने तहलका मचा दिया है। दरअसल अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर महेश बाबू से जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके डेब्यू (Mahesh Babu On His Bollywod Debut) को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। इतना ही नहीं उनके इस जवाब के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर महेश बाबू एक फिल्म के लिए कितना पैसा (Mahesh Babu Per Movie Fees) चार्ज करते हैं।

Mahesh Babu

महेश बाबू ने क्यों दिया बॉलीवुड पर इतना बड़ा बयान

दरअसल जब महेश बाबू से उनके बॉलीवुड डेब्यु को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में वह हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते। उन्होंने जैसे ही यह बयान दिया इंडस्ट्री में तहलका मच गया। ऐसे में अब हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित हो गया कि आखिर महेश बाबू ने ऐसा क्यों कहा…? वह एक फिल्म के लिए आखिर कितना चार्ज करते हैं?

Mahesh Babu

4 साल की उम्र से कर रहे हैं काम

बता दे महेश बाबू 4 साल की उम्र से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। आज वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने स्टार है, लेकिन अब तक उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू नहीं किया है और ना ही कभी उन्होंने कोई हिंदी फिल्म की है। इन सब के बावजूद महेश बाबू की फैन फॉलोइंग नॉर्थ इंडिया में काफी ज्यादा है। उनकी कई साउथ फिल्में डब हो चुकी है, जिन्हें लोग देखना काफी पसंद ही करते हैं।

Mahesh Babu

महेश बाबू एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं?

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू 46 साल के हैं। 4 साल की उम्र से 46 साल की उम्र तक उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी दमदार काम किया है। बात फीस की करें तो बता दे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू ने अपनी फीस में हाल ही में काफी बड़ा इजाफा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां वह पहले एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रूपये ले रहे थे, तो वही अब वह एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं।

Mahesh Babu

महेश बाबू के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आए बयान में तहलका तो मचा दिया है, लेकिन बॉलीवुड की तरफ से अब तक इस पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर महेश बाबू का यह बयान बॉलीवुड इंडस्ट्री में किससे और कितना कड़वा लगता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।