9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू (Mahesh Babu) ने साल 1983 में फिल्म पोरतम से बॉलीवुड में डेब्यू (Mahesh Babu Debut Film) किया था। इस दौरान वह पहली बार बतौर बाल कलाकार अभिनय करते नजर आए थे। आज महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं। उन्होंने तेलुगू फिल्म राजा कुमारुदु से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जिस भी फिल्म में नजर आते हैं, वह फिल्म सुपरहिट साबित होती है। महेश बाबू ने अपने स्टारडम की बदौलत आज करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर दी है। ऐसे में आइए हम आपको महेश बाबू की टोटल नेटवर्थ (Mahesh Babu Net Worth) के साथ ही उनके आलीशान बंगले के बारे में बताते हैं।
कितने करोड़ के मालिक है महेश बाबू
महेश बाबू मुख्य तौर पर अपनी फिल्मों के जरिए ही कमाई करते हैं। उनकी कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन ही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू अपनी एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं। इसके साथ ही विज्ञापन के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज महेश बाबू की टोटल नेटवर्थ 244 करोड रुपए की है।
सालाना करोड़ों कमाते है महेश बाबू
महेश बाबू फिल्मों के अलावा अपनी एक कंपनी भी चलाते हैं। दरअसल उनका एक प्रोडक्शन हाउस है। साथ ही महेश बाबू एक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भी है, जिसके जरिए वह सालाना मोटी कमाई करते हैं। इसके साथ ही महेश बाबू ने कई अन्य कंपनियों में भी अपना पैसा निवेश किया है, जिनसे उन्हें अच्छा प्रॉफिट मिलता है। महेश बाबू सालाना 24 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। साथ ही उनके स्टारडम के बढ़ने के साथ ही उनकी दौलत (Mahesh Babu Total Net Worth) में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
करोड़ों का है महेश बाबू का कार कलैक्शन
बात महेश बाबू के कार कलेक्शन की करें तो बता दें कि महेश बाबू के पास जबरदस्त कार कलेक्शन (Mahesh Babu Car Collection) है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी और रेंज रोवर जैसी कई कालग्र्जरी कारें शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इन कारों की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए के करीब है।
आलीशान है महेश बाबू का आशियाना
इसके अलावा महेश बाबू के पास हैदराबाद के जुबली में एक आलीशान घर (Mahesh Babu Luxury House) भी है, जो हर तरह की सुख-सुविधाओं से लैस है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू के इस घर की कीमत 28 करोड़ रुपए के करीब है। महेश बाबू आज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हैं।
महेश बाबू की फैन फॉलोइंग सिर्फ टॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनकी फिल्मों के हिंदी वर्जन के चलते उनकी फिल्में पूरे देश में काफी पॉपुलरिटी बटौरती है। यही वजह है कि महेश बाबू की फिल्मों का उनके फैंस को बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है।