Mahesh Babu Mother Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से मातम पसर गया है। इस दौरान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मां इंदिरा देवी का अचानक निधन हो गया है। बता दे इंदिरा देवी सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी थी। इंदिरा देवी के निधन के बात पूरे परिवार में मातम पसर गया है। बता दें साल 2022 में महेश बाबू के परिवार को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले जनवरी 2022 में महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया था। वहीं अब मां का साया सिर से उठ जाने की घड़ी ने महेश बाबू को पूरी तरह तोड़ दिया है।
साउथ स्टार महेश बाबू की मां का निधन
महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन हैदराबाद में हुआ है। उन्होंने आज सुबह तड़के 4:00 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू की मां बीते काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उन्हें कुछ दिन पहले ही हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां इंदिरा देवी के पार्थिव शरीर को पद्मालय स्टूडियो में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
मां के निधन के बाद परिवार ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट भी जारी किया, जिसमें उनकी ओर से बताया गया कि दिग्गज एक्टर कृष्णा और महेश बाबू की मां श्रीमती इंदिरा देवी का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनका पार्थिव शरीर पद्मालय स्टूडियो में 9:00 बजे लाया गया है। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकालकर महाप्रस्थानम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Rest in Peace #IndiraDevi Garu
Stay Strong @urstrulymahesh Anna ????#MaheshBabu???? pic.twitter.com/FaBeTnEFhS
— SReekanth Honey ???? (@urssri_09) September 28, 2022
महेश बाबू की मां के निधन से एक बार फिर इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और हर कोई अपने-अपने तरीके से महेश बाबू की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जाहिर कर रहा है।