भाई-मां और अब पिता की एक साल में उठाई अर्थी, बिखर गया महेश बाबू का परिवार

Mahesh Babu Family: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के घर में एक बार फिर से मातम पसर गया है। इसी के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपने एक सुपरस्टार को खो दिया है। महेश बाबू के पिता और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे कृष्णा घट्टामनेनी का देर रात निधन (Krishna Ghattamaneni Death) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

1 साल में महेश बाबू के परिवार के 3 लोगों का निधन

महेश बाबू के लिए यह साल कई गहरे जख्मों की छाप छोड़ गया है। इसी साल में उन्होंने पहले भाई फिर मां और पिता को भी खो दिया है। यह साल महेश बाबू के लिए बहुत मनहूस साबित हुआ। एक्टर के परिवार पर एक के बाद एक कई बार दुखों का पहाड़ टूटा है। इस साल की शुरुआत से लेकर साल के अंत तक वह एक गम से उभर भी नहीं पाए कि दूसरे गम का झटका जिंदगी ने उन्हें दे दिया।

भाई मां के बाद अब छूट गया पिता का साया

महेश बाबू ने इस एक साल में अपनी जिंदगी के 3 खास लोगों को खो दिया है। साल की शुरुआत में 8 जनवरी 2022 को पहले उनके बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया। महेश बाबू रमेश बाबू के बेहद करीब थे, ऐसे में भाई के निधन का उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा था। भाई के निधन के सदमें से अभी वह उभरे भी नहीं थे कि 28 सितंबर 2022 को मां ने साथ छोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कह चली।

महेश बाबू को मां के निधन के साथ ही इस साल का दूसरा बड़ा झटका लगा था। मां के चले जाने के गम से वह उभर ही रहे थे कि सर से पिता का साया भी उठ गया और 1 साल में उन्होंने 3 खास लोगों को अलविदा कह दिया।

5 दशकों तक साउथ इंडस्ट्री के स्टार रहे कृष्णा घट्टामनेनी

महेश बाबू की तरह ही कृष्णा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके हैं। कृष्णा के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई 79 साल में उनके अचानक इस तरह से दुनिया से चले जाने से स्तब्ध है। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने भी कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे इंडस्ट्री के लिए बड़ी हानि बताया है। साथ ही उन्होंने एक्टर के इंडस्ट्री में पांच दशक तक दिए गए योगदान के लिए भी उन्हें याद किया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।