साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार (Mahesh Babu Family) पर एक और दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल उनकी माता इंदिरा देवी (Mahesh Babu Mother Pass Aaway) ने देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक साल के अंदर यह महेश बाबू के परिवार को दूसरा बड़ा झटका लगा है। इसी साल उनके बड़े भाई रमेश बाबू (Mahesh Babu Brother Ramesh Babu) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक साल में दिल के दो करीबियों के निधन ने महेश बाबू को तोड़कर रख दिया है।
महेश बाबू के परिवार में कौन-कौन है शामिल
बात महेश बाबू के परिवार की करें तो बता दे महेश बाबू के पिता कृष्ण तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार थे। उन्होंने काफी लंबे समय तक तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री में लोगों के दिलों पर राज किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कृष्णा के नाम से बुलाया जाता था।
रमेश बाबू का इसी साल हुआ था निधन
महेश बाबू के पिता के तरह ही उनके भाई रमेश बाबू भी एक फेमस एक्टर थे। उन्होंने 15 साल तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया। रमेश बाबू ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम करने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता के तौर पर भी काफी प्रसिद्धि बटोरी थी। इसी साल रमेश बाबू ने भी दुनिया को अलविदा कहा था।
दो शादियां कर चुके थे महेश बाबू के पिता कृष्णा
महेश बाबू के पिता ने दो शादियां की थी। उनकी सौतेली मां विजया निर्मला थी, जो खुद एक नामी फिल्म अदाकारा होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थी। महेश बाबू की सौतेली मां निर्मला देवी ने करीब 44 हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था, जिसके बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था। बतौर महिला निर्देशक उनके नाम सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्ट करने का रिकॉर्ड था।
महेश बाबू अपनी सौतेली मां के बेहद करीब थे। वह उनके निधन पर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सौतेली मां के निधन के बाद महेश बाबू बुरी तरह से टूट गए थे।
इंदिरा देवी का निधन
वहीं अब महेश बाबू की मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। महेश बाबू की मां का नाम इंदिरा देवीहै, जिनके साथ एक्टर की काफी गहरी बॉन्डिंग थी। इंदिरा देवी के 5 बच्चे थे, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। महेश बाबू की तीन बहने हैं। उनकी बहनों का नाम पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शनी है।
महेश बाबू की बहन प्रियदर्शनी ने सुधीर बाबू के साथ साल 2006 में शादी की थी। बता दे सुधीर बाबू तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं।
नम्रता शिरोडकर संग महेश बाबू ने की थी लव मैरिज
महेश बाबू ने साल 2005 में बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा रही नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। नम्रता शिरोड़कर और महेश बाबू ने लव मैरिज की थी। आज उनकी फैमिली दो बच्चों के साथ कंप्लीट है। महेश बाबू के बच्चों का नाम सितारा घट्टामनेनी और गौतम घट्टामनेनी है।