महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बीते दिनों एक बयान दिया था जिसके चलते अब उन्हें एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल साउथ एक्टर महेश बाबू ने अपनी फिल्म सरकारु वारी पाता के प्रमोशन के दौरान एक चौका देना वाला बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड मुझे एफोर्ड नहीं कर सकता, इसलिए मैं हिंदी फिल्मों (Mahesh Babu Hindi Film Debut) में काम नहीं करना चाहता’।
महेश बाबू के इस बयान के बाद हिंदी फिल्म लवर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। उनका यह बयान महीनों तक खबरों के गलियारों में छाया रहा। उनके इस बयान के बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बयानों की बौच्छार होने लगी। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि महेश बाबू पैन इंडिया स्टार (Pan India Star) के साथ हिंदी मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। इस ख़बर के आते ही एक बार फिर महेश बाबू सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग (Mahesh Babu Troll) का शिकार होते नजर आ रहे हैं।
क्या हिन्दी फिल्म में डेब्यू कर रहे है महेश बाबू
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महेश बाबू की बॉलीवुड एंट्री की खबर ने धमाल मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू जल्द ही हिंदी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। महेश बाबू के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली करेंगे। हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।
बता दें कि महेश बाबू और एसएस राजामौली के एक साथ काम करने का ऐलान काफी पहले हो चुका था। वहीं इस साल की शुरुआत में यह खबर भी आई थी कि दोनों साल 2022 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। अब बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ जो फिल्म बनाएंगे वह एक ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित होगी, जिसे पर्दे पर लाने का कभी किसी ने प्रयास नहीं किया है लेकिन एसवीपी स्टार चाहते हैं कि इस स्क्रिप्ट पर काम हो और उसमें कुछ बदलाव भी किए जाए।
फिर ट्रोल हुए महेश बाबू
ऐसे में खास बात यह है कि महेश बाबू के हिंदी फिल्म डेब्यु की खबर ने तहलका मचा दिया है। उनके डेब्यू को लेकर एक बार फिर उनका वह बयान सुर्खियों में आ गया है, जो उन्होंने कुछ महीने पहले दिया था। इस ख़बर के आते ही लोग सोशल मीडिया पर महेश बाबू की तस्वीर शेयर करने के साथ ही यह सवाल पूछ रहे हैं कि- आखिर महेश बाबू हिंदी फिल्मों में डेब्यू क्यों कर रहे हैं?