Devendra Fadnavis wife : इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में काफी उठापटक मची हुई है। इस कड़ी में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जहां सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) जल्द ही मुख्यमंत्री पदभार को संभाल सकते हैं। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री (Maharashra CM) के तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम भी खासा सुर्खियों में आया था। बता दें इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को संभाल चुके हैं।
देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी का कद्दावर नेता कहा जाता है। देवेंद्र फडणवीस अपने बयानों के चलते खासा सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Devendra Fadnavis Wife Amruta Fadnavis) के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं। हालांकि हम बता दें कि इन दिनों वह अपने पति के सियासी कामों में उनका हाथ बटा रही है। इतना ही नहीं वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक नामचीन चेहरा भी रह चुकी है।
कौन है देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस?
अमृता फडणवीस के कई ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अमृता की फैन फॉलोइंग भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। खूबसूरती के मामले में अमृता फडणवीस बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को जबरदस्त टक्कर देती है। अमृतसर सोशल मीडिया के जरिए अपनी खूबसूरती के जलवे फैंस के बीच अक्सर बिखेरती रहती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो को काफी पसंद आते हैं।
अमृता फडणवीस को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई इवेंट्स में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा वह कई अवॉर्ड फंक्शंस में भी नजर आ चुकी हैंष अमृता बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा राजनीति में भी खासा दिलचस्पी रखती है। अमृता फडणवीस अपने हर अंदाज से लोग को अपनै दीवाना बना देती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृता ने अपने करियर की शुरुआत प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल और कुणाल कोहली की फिल्म लव स्टोरी फिर से की थी। इन दोनों फिल्मों में अमृता ने अपनी खूबसूरती और अपने हुस्न से हर किसी को अपना कायल बना दिया। अमृता के अभिनय की प्रकाश झा और कोहली दोनों ने तारीफ की थी। अभिनय के अलावा अमृता अपनी आवाज के लिए भी जानी जाती है। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज से चार चांद लगाए हैं।