36वें जन्मदिन पर महालक्ष्मी को पति से मिला खास तोहफा, बोली- ‘तुम मेरे लिए बेशकिमती हो’

Mahalakshmi and Ravindran Chandrasekran: साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। बता दे महालक्ष्मी ने हाल ही में साउथ के मशहूर डायरेक्टर रविंद्र चंद्रशेखरन संग दूसरी शादी की है। दूसरी शादी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वही हाल ही में महालक्ष्मी ने अपना 36 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए अपने पति के बारे में बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा और बताया कि वह उनके लिए कितने खास है।

Mahalakshmi and Ravindar Chandrasekaran

36 साल की हुई साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी

दरअसल महालक्ष्मी के 36वें जन्मदिन पर उनके पति रविंद्र ने उन्हें बेहद खूबसूरत अंदाज में तोहफा दिया है। रविंद्र ने अपनी पत्नी महालक्ष्मी के जन्मदिन पर केक के साथ खूबसूरत रूम डेकोरेशन करवाया था। साथ ही उन्होंने इस दौरान कमरे में कुछ खास तोहफे भी रखें। पति के खास सरप्राइज को देखकर महालक्ष्मी इमोशनल हो गई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस खुशी को जाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।

महालक्ष्मी ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरे पास सब कुछ है अम्मू… लेकिन क्या आप जानते हैं यह जो फूल है वह मेरे लिए बहुत कीमती है, क्योंकि आप सबको सब तरह के गिफ्ट दे सकते हैं… लेकिन सिर्फ एक पति ही अपनी पत्नी को फूल गिफ्ट कर सकता है। इस दौरान महालक्ष्मी ने आगे लिखा- मेरे लिए आप भगवान की तरफ से दिया हुआ मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट है, लव यू अम्मू…। महालक्ष्मी के इस पोस्ट पर रविंद्र ने भी बेहद खूबसूरत अंदाज में रिएक्शन दिया है। हालांकि उनका यह रिएक्शन तमिल भाषा में लिखा हुआ है।

Mahalakshmi and Ravindar Chandrasekaran

ट्रोलर्स के निशाने पर है रविन्द्र और महालक्ष्मी

बता दे रविंद्र और महालक्ष्मी को शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दोनों की तस्वीरें देख फैंस लगातार यह कमेंट कर रहे हैं कि- यह प्यार की नहीं बल्कि पैसों की शादी है। तो वहीं कोई कह रहा है- ये जोड़ी बेमेल है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।