महाभारत की कुंती असल ज़िंदगी मे है बेहद ग्लैमरस, रियल तस्वीरे देख पहचानना होगा मुश्किल

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी शफ़क़ नाज़ (Shafaq Naaz) भले ही इन दिनो टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती नजर ना आ रही हो, लेकिन वह सोशल मीडिया (Shafaq Naaz Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है। शफ़क़ नाज़ ने साल 2013 में आए टेलीविजन शो महाभारत में कुंती (Kunti Aka Shafaq Naaz) का किरदार निभाते हुए काफी पॉपुलरिटी बटोरी थी। इस रोल के लिए उनकी चौतरफा तारीफ भी हुई थी। इस दौरान शफ़क़ नाज़ ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था।

Shafaq Naaz

बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है महाभारत की कुंती

वैसे तो साल 2013 में आए महाभारत के सभी कलाकार बेहद उम्दा थे। शो के सभी कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। शो में कृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर सौरभ जैन भी पापुलैरिटी के पैमाने पर उन दिनों टॉप पर थे। ऐसे में बात महाभारत में नजर आई कुंती यानी शफ़क़ नाज़ की करें तो वह रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है।

कुंती का वेस्टर्न आउटफीट देख भड़क गए थे लोग

महाभारत के पर्दे पर शफ़क़ नाज़ जितनी इस सादगी भरे अंदाज में नजर आई थी, लेकिन असल जिंदगी में वह उतनी ही ग्लैमरस और बोल्ड है। वेस्टर्न ड्रेसेस में उनकी तस्वीरें देख उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें उनके वेस्टर्न आउटफिट के चलते काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी। जब उनके ग्लैमरस अंदाज को देखने के बाद फैंस ने उन्हें अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान उनके कई फैंस को उनका यह लुक पसंद आया था।

Shafaq Naaz

लोगों को मेरी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ का अंतर पता होना चाहिए

बता दे हाल ही में शफ़क़ नाज़ को गुम है किसी के प्यार में श्रुति का रोल निभाते हुए देखा गया था। वही शफ़क़ में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- मुझे कुंती माता जी की भूमिका निभाने का कोई अफसोस नहीं है और अगर मुझे ऐसी भूमिका की पेशकश दोबारा आती है, तो मैं इसे फिर से करूंगी। मैंने उस किरदार को जिया है, पसंद किया है। मेरी शिकायतें सिर्फ यह है कि लोगों को पता होना चाहिए कि यह एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने निभाया था। उन्हें बतौर एक्टर मेरी रियल लाइफ को नहीं भूलना चाहिए। वह प्रोफेशनली था… मैंने प्रोफेशनली जो कुछ किया उसे मेरी जिंदगी पर हावी नहीं होना चाहिए।

Shafaq Naaz

बता दे शफ़क़ नाज़ ने जब महाभारत में कुंती का किरदार निभाया था, तब वह महज 21 साल की थी। जब उन्होंने यह किरदार किया तो वह हर घर में पहचानी जाने लगी और उनकी पापुलैरिटी आसमान पर पहुंच गई, लेकिन वेस्ट कपड़ो में उन्हें देखने के बाद फैंस ने कहा- कुंती माता आपने यह क्या पहना है… यह कपड़े आप पर नहीं जंचते… इतना ही नहीं उनके कई फैंस ने तो उन्हें अनफॉलो करना भी शुरू कर दिया था।

Kavita Tiwari