बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने समय में फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज किया था। अपनी एक मुस्कान से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली माधुरी आज भी जब पर्दे पर उतरती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कन थम जाती हैं। माधुरी के लिए लोगों का प्यार उनके सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये भी झलकता है।
माधुरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग तस्वीरें साझा करती रहती हैं जिनपर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटाते है। वही इन दिनों माधुरी की उनके पति श्रींराम नेने संग एक तस्वीर लोगों के बीच खूब वायरल हो रही है। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति संग एक थ्रोबक तस्वीर साझा की थी जिसकी लोग तारीफ करते नही थक रहें ।
आपको बता दें कि इस थ्रोबक तस्वीर में माधुरी और श्रीराम नेने एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं जिसमे माधुरी ने फूल स्लीव टॉप के साथ डंगरी और अपने ऑउटफिट से मैचिंग सफेद जूते पहन रखे है वही श्रीराम नेने ने नेवी ब्लू स्वेटर के साथ शॉर्ट्स और वाइट स्नीकर पहना हुआ है। दोनों इस तस्वीर में बेहद प्यार लग रहे हैं।
जबसे माधुरी दीक्षित ने अपने फैन्स के साथ ये तस्वीर साझा की है तबसे उनके फैन्स फ़ोटो पर कमेंट करते नही रुक रहें। एक फैन्स ने उनके तस्वीर पर कम्मेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों एक साथ बेहद प्यार लग रहे हैं तो वही दूसरे ने कमेंट किया कि खूबसूरत कपल।
लोगों को सेलेब्स द्वारा शेयर की जाने वाली ऐसी विंटेज तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं। बता दें कि माधुरी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रखती हैं और अक्सर अपने फैन्स को अपने फोटोज और वीडियोस से इम्प्रेस करती रहती हैं। इतना ही नही लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए माधुरी ने कुछ दिन पहले कोरोना का दूसरा टीका लगवाते हुए भी अपनी एक तस्वीर साझा की थी।
अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा था कि उन्होंने आज दूसरा डोज़ ले लिया है और इसी के साथ वह लोगों से अपील करती हैं कि जैसे ही उनके पास वैक्सीन उपलब्ध हो वह इसे जल्द से जल्द लगवा ले। साथ ही अपने सेहत का भी ख्याल रखे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024