Madhuri Dixit Mother Death: माधुरी दीक्षित और उनके परिवार पर दुखों का एक बड़ा पहाड़ टूट गया है। दरअसल माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता दीक्षित ने आज सुबह 8:40 पर दुनिया को अलविदा कह दिया है। 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई। माधुरी दीक्षित की मां काफी लंबे समय से बीमार थी। मां के निधन से माधुरी और उनका परिवार बुरी तरह से आहात है।
मुबई में ही होगा स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार
बता दे माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता दीक्षित का अंतिम संस्कार आज मुंबई में दोपहर 3:40 पर वर्ली में किया जाएगा। फिलहाल अब तक स्नेह लता दीक्षित के निधन के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं परिवार गहरे सदमें में है। ऐसे में माधुरी के लिए भी मां का छोड़कर जाना बेहद दर्द भरा है।
मां के बेहद करीब थी माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता दीक्षित 91 साल की थी। माधुरी अपनी मां के बेहद करीब थी। एक्ट्रेस अपनी मां के साथ बिताए अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी मां के साथ अपने प्यार को जाहिर करती थी। पिछले साल जून में माधुरी दीक्षित ने अपनी मां की खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इस दौरान माधुरी ने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा था।
माधुरी दीक्षित अपनी और मां की तस्वीर को साझा करते हुए अक्सर मां-बेटी के बांड पर बातें किया करती थी। बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी मां के साथ शेयर की गई अपनी हर तस्वीर ने उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड बताती थी, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि माधुरी अपनी मां के बेहद करीब थी। ऐसे में मां का चले जाना माधुरी दीक्षित के लिए एक बड़ा झटका है। अब तक स्नेहलता दीक्षित के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।