एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) का नाम इन दिनों खासा सुर्खियों में छाया रहता है। दरअसल आभा पॉल का नाम उनकी वेब सीरीज (Aabha Paul Web Series) को लेकर सुर्खियां बटोरता है। आभा को बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन (Bold Web Series Queen) कहा जाता है। दरअसल उन्होंने अब तक जितनी भी वेब सीरीज में काम किया है, उन्होंने सभी में बोल्डनेस की हर हद को पार कर दी है। फिर बात चाहे उनकी वेब सीरीज ललिता पीजी हाउस (Lolita PG House) की हो या नमकीन 2 (Namkeen 2) की… उन्होंने लगभग अपनी सभी वेब सीरीज में बोल्ड सीन (Bold Seen In Web Series) की भरमार लगा दी है।
बोल्ड वेब सीरिज की क्वीन है आभा पॉल
इसके अलावा आभा कई अन्य वेब सीरीज में काम कर चुकी है। हालांकि यह बात बेहद कॉमन है कि उनकी सभी वेब सीरीज में बोल्ड सीन की भरमार है। आभा पॉल की वेब सीरीज नमकीन 2 में उन्होंने कई ऐसे सीन दिए हैं, जिसे देखकर फैंस के तो होश ही उड़ गए।
बात ललिता पीजी हाउस की करें तो इस वेब सीरीज के पार्ट- 1 और पार्ट- 2 दोनों में बोल्डनेस की भरमार है। आभा पॉल ने दोनों ही वेब सीरीज में अपने अभिनय के साथ-साथ बोल्डनेस का भरमार तड़का लगाया है। इसके अलावा आभा पॉल में अल्ट बालाजी की फेमस वेब सीरीज गंदी बात के सीजन 3 में भी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए उसे हिट बनाया है।
वेब सीरीज मस्तराम में भी आभा पॉल ने ग्लैमर-बोल्डनेस की सभी सीमाओं को तोड़ते हुए अभिनय किया है। इसमें उन्होंने कई इंटिमेट सीन भी दिए हैं, जिन्हें लेकर काफी बवाल भी मत चुका है।
इसके अलावा आभा पॉल ने ओल्ड बालाजी की वेब सीरीज हाय तौबा में भी बोल्डनेस का तड़का लगाया है। बात आभा के वर्क फर्ंट की करें तो बता दे इन दिनों वह अपने कई प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं।