बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह ही उनके पार्टी के ऐसे कई सदस्य हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में शादी नही की और अविवाहित है। पार्टी के लोगों ने ममता की राह चुनी और उनकी तरह ही जीवन में कभी शादी ना करने का फैसला लिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नेताओं का नाम शामिल है।
महुआ मोइत्रा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 1975 में कोलकाता के एक बंगाली परिवार में जन्मी महुआ मोइत्रा का है जिन्होंने 15 साल की उम्र में अपने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में की है और अबतक कुंवारी हैं। महुआ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ सालों तक जेपी मॉर्गन से इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया और फिर सबकुछ छोड़कर भारत वापस आ गई। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ थामा और फिर बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई।
हालांकि इनसब के बीच महुआ मोइत्रा उस वक़्त विवादों से घिरी थी जब एक नेशनल चैनल पर हो रही बहस के दौरान उन्होंने अपना मिडिल फिंगर दिखाया था। यही नही साल 2017 में महुआ ने बीजेपी संसद बाबुल सुप्रियो के ख़िलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया था जिसके बाद टीवी के एक बहस के दौरान बाबुल सुप्रियो ने महुआ मोइत्रा को लेकर कहा था कि ‘महुआ महुआ पीकर बेहोश है’।
मिमी चक्रवर्ती
इस लिस्ट में अगला नाम सांसद और बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का है जो अबतक अविवाहित हैं। बतादें कि 32 साल की उम्र में मिमी ने ममता की पार्टी के ओर से लोकसभा चुनाव ना सिर्फ लड़ा था बल्कि जीतकर सांसद भी बनीं हैं। वही कुछ समय पहले कोलकाता में चले रहे फर्जी टीकाकरण के दौरान मिमी चक्रवर्ती ने टिका लगवाया था ।
जिसके बाद उनकी तबियत बेहद बिगड़ गई थी और इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अस्पताल में हुए जांच के दौरान ही ये बात सामने आई थी कि उनकी तबियत नकली वैक्सीन लगवाने के कारण ही खराब हुई थी।
सायोनी घोष
मशहूर एक्ट्रेस सायोनी घोष भी अभी कुंवारी हैं। साल 1993 में कोलकाता में जन्मी सायानी घोष पिछले 11 सालों से लगातार फिल्मों में काम कर रही और एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सिंगर भी हैं।
वही हाल ही में सायानी ने ममता की पार्टी के ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमे वह बीजेपी की उम्मीदवार से करीब 600 वोटों के अंतर से हार गई थी। बतादें कि सायानी ने अबतक कई बड़े फिल्मों में काम किया है और कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
असित कुमार मल
इस लिस्ट में अगला नाम असित कुमार मल का हैं जिन्होंने 66 साल के उम्र में अबतक शादी नही की हैं। बतादें कि साल 2019 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के नेता असित मल ने भारतीय आम चुनाव बोलपुर, पश्चिम बंगाल से लड़ा था और इसे जीत कर भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए थे।
दीपक अधिकारी
इस लिस्ट में अगला नाम दीपक अधिकारी का हैं जो कि एक नेता होने के साथ साथ एक अभिनेता, निर्माता, गायक और फिल्म लेखक भी हैं। बतादें कि दीपक बंगाली सिनेमा का एक बड़ा नाम है और कुछ वक्त पहले ही इन्होंने राजनीति में कदम रखा है।
यही नही 34 की उम्र में भी दीपक अबतक सिंगल हैं और इनका अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस हैं जिसका नाम जिसका नाम देव एंटरटेनमेंट वेंचर्स प्राइवेट हैं।
ममता बनर्जी
इस लिस्ट में आखिरी नाम 66 साल की हो चुकीं ममता बनर्जी का हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया है। बतादें कि साल 2011 में बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली ममता पहली महिला हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023