LIC Scheme For Children: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए LIC लाया है जबरदस्त प्लान, पढ़ाई की चिंता होगी खत्म

LIC Scheme For Children: LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी उम्र या वर्ग का हो अपने लिए यहां पर बीमा प्लान का लाभ लेता है। बच्चे, बूढ़े जवान सभी के लिए एलआईसी कई तरह के बीमा प्लान लेकर आता है। आप अगर अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए कोई बीमा प्लान खोज रहे हैं तो LIC एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है। एलआईसी के इस बीमा प्लान का नाम LIC new children’s money back plan है।

LIC scheme for children- कौन उठा सकता है इसका लाभ

यह एक ऐसी बीमा योजना है जो कि आपके बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद कर सकती है। इस बीमा को जीरो से 12 साल के आयु के बच्चे के दादा-दादी या माता-पिता खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने बच्चों की पढ़ाई के टेंशन को खत्म कर सकते हैं।

इस योजना की विशेषताएं

यह बीमा योजना अनिवार्य रूप से एक समय में एक ही व्यक्ति के लिए लाया गया है। बड़े हो रहे बच्चों के लिए नॉन लिंक्ड मनी बैंक योजना एलआईसी लाया है। सबसे बड़ी बात है कि यह बीमा सर्वाइकल बेनिफिट,मेच्योरिटी बेनिफिट ओर डेथ बेनिफिट के साथ आता है।

LIC के इस योजना के मेच्योरिटी पीरियड

यह बीमा योजना बड़े हो रहे बच्चे के 25 साल के होने पर मैच्योर हो जाएगा। मान लीजिए किसी बच्चे की उम्र 9 साल है और 9 साल की उम्र में आप इस बीमा को लेते हैं तो बच्चा जब 25 साल का होगा यानी की 16 साल बाद यह मैच्योर हो जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

जानिए कैसे भरना है यह प्रीमियम

आप अपने सुविधा के अनुसार प्रीमियम को सालाना छमाही तिमाही या मासिक आधार पर भुगतान कर सकते हैं। इसमें आप तो किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी और आप आसानी से इसको भुगतान कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Business Idea: कम पैसे मे मालामाल करने वाला बिजनेस, खोले अमूल डेयरी, लाखों आयेगा कमीशन; जाने कैसे

Share on