Business Idea: कम पैसे मे मालामाल करने वाला बिजनेस, खोले अमूल डेयरी, लाखों आयेगा कमीशन; जाने कैसे

Business Idea: आज के समय में लोग नौकरी के साथ-साथ बिजनेस पर भी ध्यान देने लगे हैं। कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जो कि आपको कम समय में लाखों के मालिक बना देते हैं और सबसे बड़ी बात है कि इसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं अमूल प्रोडक्ट्स के बिजनेस के बारे में। आज के समय में डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने में सबसे बड़ा नाम अमूल का है। यह सबसे भरोसेमंद है और पूरे देश में बड़े पैमाने पर इसके प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं।

कम खर्चे में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

आप अगर चाहे तो इसका फ्रेंचाइजी लेकर कम समय में अमीर बन सकते हैं। अमूल के द्वारा दो तरह का फ्रेंचाइजी बांटा जाता है और दोनों से अलग-अलग कमाई होती है। आप अगर अमूल के साथ बिजनेस करेंगे तो सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें आपको प्रॉफिट शेयर नहीं करना पड़ेगा। अमूल अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने पर कमीशन देता है यानी कि आपका फिक्स मुनाफा इसमें देखने को मिलेगा।

Business Idea: काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने में सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना होगा। 2 से 6 लाख रुपए निवेश करके आप इसको शुरू कर सकते हैं। हालांकि कंपनी के तरफ से कुछ शर्तों को भी आपको पूरा करना होगा। सबसे बड़ा शर्त यह है कि आपके पास में रोड पर कोई दुकान होनी चाहिए और दुकान की साइज पर निर्भर होगा कि आपको कौन सी फ्रेंचाइजी दी जाएगी।

अमूल देता है दो तरह का फ्रेंचाइजी

अमूल अपने आउटलेट खोलने पर दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है। पहले अमूल रेलवे पार्लर और दूसरा अमूल कियोस्क ऑफर करता है। वहीं दूसरी तरफ अमूल फ्रेंचाइजी (Business Idea) में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर भी दिया जाता है। दोनों को शुरू करने में अलग-अलग खर्च आता है।

whatsapp channel

google news

 

आप अगर अमूल आउटलेट शुरू करना चाहते हैं तो आपको नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर ₹25000 जमा करने होंगे इसके साथ ही ₹1,00,000 रिनोवेशन और इक्विपमेंट पर 75,000 देने होंगे। यानी कि आपको ₹200000 तक का खर्च आएगा।

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO का हुआ चक्कर हुआ खत्म, घर बैठे चुटकियों मे ऐसे करें अप्लाई

दूसरी तरफ अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी खोलने पर आपको ज्यादा खर्च आएगा। इसको खोलने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपाजिट ₹50000 देने होंगे और रिनोवेशन के लिए ₹400000 देने होंगे। इसमें आपको मिल्क पाउच पर 2.5% और मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 % और आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन मिलेगा।

Share on