World Cup 2023 में हार के बाद राहुल द्रविड़ को गवानी पड़ेगी कोच के पद से हाथ? BCCI जल्द करेगा ऐलान

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के हर से सभी लोग काफी ज्यादा दुख है। इंडिया को मिली हार से हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी ज्यादा दुखी है। सूत्रों की माने तो टीम इंडिया के इस हार के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, T20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप खेला मगर किसी भी मुकाबले में भारत ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

अब भारत 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच के T20 सीरीज खेलेगा उसके बाद साउथ अफ्रीका का दौरा भी बाकी है। आगे बीसीसीआई के हाथ में फैसला है कि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाएगा या फिर टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है। वर्ल्ड कप फाइनल में राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ अपने फ्यूचर को लेकर कहा कि मैं इसके बारे में नहीं सोचा है।

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं अभी इसके बारे में नहीं सोचा है मैं अभी मैच खत्म करके आया हूं। मेरे पास अभी इसके लिए सोचने का समय नहीं है और इस पर विचार करने का मेरे पास समय नहीं है। हां अगर मुझे ऐसा मौका मिलेगा तो मैं यह जरूर करूंगा लेकिन अभी तक मेरा पूरा ध्यान इस अभियान पर था। मेरे दिमाग में वर्ल्ड कप के अलावा कोई और बात नहीं था।

जूनियर क्रिकेट टीम कोच मे रहे सफल

जूनियर क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच काफी सफलता है हासिल की है। लेकिन टीम इंडिया का कोच बनने के बाद टीम ने कोई भी ट्रॉफी हासिल नहीं किया। उनके मार्गदर्शन में भारत 2016 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उपविजेता था वही 2018 अंदर-19 वर्ल्ड कप जीता।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: रोहित-कोहली को World Cup जीतने का रह गया मलाल, पर अभी भी 3 ICC ट्रॉफी देख रही राह, देखें डिटेल्स

World Cup 2023 : राहुल द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों को किया तैयार

राहुल द्रविड़ में कई बड़े खिलाड़ियों को तैयार किया है। ऋषभ पंत ईशान की श्रेयस अय्यर और सुंदर जैसे खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय राहुल द्रविड़ कोई जाता है। 4 साल तक जूनियर टीमों को कोचिंग देने के बाद द्रविड़ को जुलाई 2019 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट का प्रमुख बनाया गया था।

Share on