जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने आई Kia EV5, धमाकेदार रेंज के साथ मिल रहा है जबरदस्त फीचर

Kia EV5 electric car launch: Kia EV5 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है।फिलहाल इस CAR को चीन में लॉन्च किया गया है। बता दे कि इसको तीन ट्रीम लेवल में लॉन्च किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि कंपनी के द्वारा इसको प्राइस कट के साथ लांच किया गया है। तो आईए जानते हैं इसके कीमत और फीचर्स के बारे में……

Kia EV5 price details

कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को 159800 यूआन यानी कि भारतीय रुपए में 19 लाख में लॉन्च करने की घोषणा पहले की गई थी। लेकिन अब इसकी कीमत 10000 युआन कम कर दी गई है। इसके बाद भारतीय रुपए में इसकी कीमत 1761000 रुपए हो गई है। इस गाड़ी पर आपको 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

Kia EV5 रेंज

कंपनी के द्वारा इसमें एक लाख किलोमीटर रेंज तक लागू किया गया है यानी कि अगर 5 साल तक या 1 लाख किलोमीटर चलने तक जो भी पहले हो, यह इलेक्ट्रिक कार वारंटी के अंदर रहेगी। इस गाड़ी को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी का कहना है कि जल्दी इसको कनाडा साउथ कोरिया ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स

Kia EV5 के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको तीन ट्रीम लेवल देखने को मिलेगा। जिसमें आपको स्टैंडर्ड लॉन्ग रेंज और AWD शामिल किया गया है। स्टैंडर्ड ट्रिम ऑप्शन में आपको 160KW की मोटर और साथ ही BYD LFP ब्लड बैटरी दिया जाएगा जो की 64.2Wh क्षमता वाली होगी। बता दे कि इस गाड़ी में आपको 530 किलोमीटर की रेंज भी दी गई है

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने अपने बाइक में लाया धांसू फीचर्स, चोर आपके बाइक को नहीं लगा पाएगा हाथ; जाने कैसे

अगर अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको तीन स्क्रीन मिलेगी। इसमें आपको 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, और 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले को शामिल किया गया है। इसमें लेवल 2 असिस्टेंट ड्राइविंग सपोर्ट भी दिया गया है और इसके साथ ही आपको इसमें सेमी ऑटोमेटिक लेन चेंजिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Share on