सारा को छोड़ इस मिस वर्ल्ड के साथ एंजॉय कर रहे शुभमन गिल, तसवीरों से खुला राज; देखें

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे शुभमन गिल अपने बल्लेबाजी से तो कुछ खास तो नहीं कर पाए परंतु एक अलग ही  वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज कर दूसरा मैच भी अपने फेवर में बनाने की कोशिश मे लगा हुआ है।

इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और ईशान किशन का एक कैरीबियन मॉडल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि 20 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। 22 जुलाई को इस मैच के तीसरा दिन होगा।

मिस वर्ल्ड के साथ वायरल हुई शुभमन गिल की तस्वीरें

लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के हरफनमौला बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन वेस्टइंडीज की एक मॉडल के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह मॉडल कोई और नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड ऐशे अब्राहम है। दरअसल त्रिनिदाद और टोबैगो की रहने वाली ऐसे अब्राहम ने हाल में ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीती है। इसलिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने ऐशे अब्राहम को क्वींस पार्क ओवल में आमंत्रित किया था।

 shubman gill news

इस दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया के खिलाड़ी खिलाड़ियों से हुई। इन खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन ने फोटो खिंचवाई । यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बता दें कि शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दो टेस्ट मैचों के तक दो पारियों में शुभमन गिल ने 6और 8 रन ही बनाए हैं । इसके साथ वह  नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि यशस्वी जयसवाल को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका दिया गया है ।

यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन रहा शानदार

यशस्वी जयसवाल के खेल की बात करें तो इन्होंने गेंदबाजों की खूब  कुटाई की। उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पहला शतक जड़ दिया। शानदार 171 रन बनाकर इन्होंने एक यादगार पारी खेली। उन्होंने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया । इसके साथ ही यशस्वी जयसवाल ने 57 रन की  दूसरी पारी भी खेली। इसे वह शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे परंतु सभी को इंप्रेस करने में यह  कारगर रहा।

Manish Kumar